Bharat Express

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तो दिल्ली में 51 फीट ऊंची विशाल हनुमान प्रतिमा का होगा अनावरण

राजधानी दिल्ली में 22 जनवरी को गीता कॉलोनी में भव्य 51 फीट की हनुमानजी की प्रतिमा का अनावरण होगा, यह वही तारीख है जिस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है.

DELHI HANUMAN 51 FEET IDOL

22 जनवरी सोमवार को दोपहर 1 बजे हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण होगा

Lord Ram Temple Ayodhya: पूरी दुनिया में राम भक्त 22 जनवरी की ऐतिहासिक तारीख का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर में उनकी प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. 22 तारीख को खास बनाने के लिए भक्तजन भजन, कीर्तन, आरती के साथ दिवाली की तरह द्वीप जलाकर इस समारोह को सेलिब्रेट करने तैयारी कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली में 22 जनवरी को गीता कॉलोनी में भव्य 51 फीट की हनुमानजी की प्रतिमा का भी अनावरण होना है.

हनुमानजी के कंधे पर हैं राम और लक्ष्मण

ईस्ट दिल्ली की गीता कॉलोनी में रामलीला ग्राउंड के पास प्राचीन हनुमान मंदिर में बन रही इस प्रतिमा की खास बात ये है कि हनुमान जी ने अपने कंधे पर प्रभु श्री राम और लक्ष्मण दोनों को बिठाया है. इस मूर्ति की प्रेरणा रामायण के उस संदर्भ से ली गई है जब हनुमान जी प्रभु श्री राम और लक्ष्मण को सुग्रीव से मिलाने जा रहे थे.

 DELHI HANUMAN 51 FEET IDOL

22 जनवरी को अनावरण एक संयोग

मंदिर प्रबंधन से भारत एक्सप्रेस संवाददाता अमृत प्रकाश ने जब बातचीत की तो उन लोगों ने बताया कि 5-6 महीने पहले ही यह तय कर लिया था कि वो 22 जनवरी को हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. हालांकि, यह संयोग ही है कि उसी दिन प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो रही है, वाकई ये अद्भुत संयोग है.

यह भी पढ़िए: ‘राम को जिन्होंने अपनाया वो सत्ता में हैं, जिन्हें रामलला ने ठुकराया वो अब सड़क-सड़क घूम रहे हैं’, अयोध्या में बोले आचार्य सत्येंद्र दास

प्रतिमा ने बढ़ाई गीता कॉलोनी की शोभा

गीता कॉलोनी में बन रही ये भव्य और विशालकाय हनुमानजी की प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. आस-पास के लोगों का कहना है कि जैसे करोल बाग़ की 108 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा ने वहां की शोभा बढ़ाई है, वैसे ही गीता कॉलोनी के लोगों की भी इस भव्य प्रतिमा से पहचान बढ़ेगी.

यह भी पढ़िए: ‘ऐसे पापियों को अयोध्या मत बुलाओ..मैंने ही पहले कहा था’, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता ठुकराने वालों पर महंत राजू दास का तीखा हमला

  • रिपोर्टिंग- अमृत प्रकाश, दिल्ली


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read