Home » राम मंदिर » ‘ऐसे पापियों को अयोध्या मत बुलाओ..मैंने पहले ही कहा था’, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता ठुकराने वालों पर महंत राजू दास का तीखा हमला
‘ऐसे पापियों को अयोध्या मत बुलाओ..मैंने पहले ही कहा था’, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता ठुकराने वालों पर महंत राजू दास का तीखा हमला
हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के ‘अवध में राम’ कॉन्क्लेव में आए. उन्होंने यहां रामलला के विराजमान होने पर खुशी जताई. जानें क्या-कुछ बोले—
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के 'अवध में राम' कॉन्क्लेव में पहुंचे हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास
Bharat Express Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के ‘अवध में राम’ कॉन्क्लेव में पहुंचे हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान देने वालों को जमकर दुत्कारा. महंत राजू दास ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने वालों को भी खरी-खोटी सुनाईं.
महंत राजूदास ने कहा कि जो लोग निमंत्रण पत्र दिए जाने पर भी नहीं आ रहे..ऐसे लोगों को बुलावा ही नहीं दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा— “मैंने ट्रस्ट से एक अनुरोध किया था कि जिनकी मानसिकता राम विरोधी रही है उन्हें यहां नहीं आने दिया जाए.”
सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए महंत राजू दास बोले— “मैंने पहले ही कहा था ऐसे पापियों को अयोध्या मत बुलाइये..जिन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं.”
भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव में महंत सत्येंद्र दास कुछ साधु-संतों द्वारा 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह पर सवाल उठाने वालों का ध्यान खींचते हुए बोले कि “शास्त्रों के विरुद्ध कोई काम नहीं हो रहा है, विधि-विधान से ही राम मंदिर का उद्घाटन होगा.”
उन्होंने कहा— “राम मंदिर उद्घाटन के लिए आयोजित होने कार्यक्रम में सरकार का एक भी पैसा नहीं लग रहा. यह जो हजारों करोड़ जुटा है..रामभक्तों ने दिया है.”