
Delhi AIIMS
Fire In Delhi AIIMS Trauma Centre: दिल्ली के एम्स अस्पताल के ट्रामा सेंटर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ट्रामा सेंटर में एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर में विस्फोट से आग लग गई. सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
घटना गुरुवार दोपहर की है. ट्रामा सेंटर में लगे 33,000 वोल्ट के बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. इससे हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
दमकल विभाग की तत्परता
दमकल विभाग को दोपहर करीब 3:35 बजे आग की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं. दमकलकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का काम किया और अस्पताल परिसर में किसी को कोई नुकसान नहीं होने दिया. आग जिस ट्रांसफार्मर में लगी थी, उसके निकट ही दो और 33,000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर मौजूद थे। यदि आग उन तक पहुंच जाती, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी.
आग के कारणों की जांच
दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है. जांच के बाद ही आग के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: क्या कोविड वैक्सीन से है अचानक हो रही मौतों का संबंध? ICMR और AIIMS की स्टडी में सामने आया ये सच
अस्पताल की सेवाएं सामान्य
दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) आग की घटना के बावजूद अस्पताल की सेवाएं सामान्य रहीं. मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई और सभी को सुरक्षित रखा गया. अस्पताल प्रशासन ने दमकल विभाग की टीम की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की है. हालांकि, आग की घटना के बाद से मरीजों और परिजनों में डर का महौल है. अस्पताल प्रशासन ने आग के कारणों की जांच के बाद आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.