Bharat Express DD Free Dish

क्या कोविड वैक्सीन से है अचानक हो रही मौतों का संबंध? ICMR और AIIMS की स्टडी में सामने आया ये सच

ICMR और AIIMS की स्टडी में पाया गया कि कोविड वैक्सीन को अचानक मौतों से जोड़ना गलत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे भ्रामक और अफवाह करार दिया.

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि कोविड टीकों और वयस्कों में कोविड के बाद होने वाली अचानक मौतों के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है.

यह निष्कर्ष भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा किए गए विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर सामने आया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा किए गए शोध में यह भी स्थापित हुआ है कि भारत में इस्तेमाल की जा रही कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावशाली हैं.

टीकों से जुड़े गंभीर दुष्प्रभाव के मामले बेहद दुर्लभ और अपवादस्वरूप हैं.

“कोविड वैक्सीनेशन को अचानक मौतों से जोड़ना गलत”

विशेषज्ञों ने यह भी स्पष्ट किया कि अचानक हृदय गति रुकना (Sudden Cardiac Arrest) या मौत के पीछे कई अन्य कारक ज़िम्मेदार हो सकते हैं, जैसे:

  • आनुवंशिक प्रवृत्तियाँ
  • अस्वस्थ जीवनशैली
  • पहले से मौजूद हृदय संबंधी या अन्य गंभीर बीमारियाँ
  • कोविड संक्रमण के बाद की जटिलताएँ

इन वैज्ञानिक रिपोर्ट्स के अनुसार, कोविड वैक्सीनेशन को अचानक मौतों से जोड़ने वाले दावे निराधार, भ्रामक और गलत जानकारी पर आधारित हैं.

ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह सिद्ध हो कि कोविड वैक्सीन लेने के कारण किसी व्यक्ति की अचानक मृत्यु हुई हो.

ICMR AIIMS- COVID VACCINE

वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित जानकारी पर करें विश्वास- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोहराया कि टीकाकरण ही कोविड-19 से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है, और भारत में अब तक करोड़ों लोगों को सुरक्षित रूप से टीके लगाए जा चुके हैं.

मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे केवल प्रामाणिक और वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित जानकारी पर विश्वास करें, और सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाए जा रहे असत्य दावों व अफवाहों से सावधान रहें.

स्वास्थ्य मंत्रालय के इस स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया है कि कोविड टीकाकरण को अचानक मौतों से जोड़ना पूरी तरह से अवैज्ञानिक, भ्रामक और जिम्मेदाराना रवैये के विपरीत है.

सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और हर कदम वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर ही उठाया गया है.


ये भी पढ़ें- अमेरिका में इस्कॉन मंदिर पर हुआ हमला, 20-30 राउंड हुई फायरिंग, भारत ने की जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read