Bharat Express

Delhi CM: BJP के विधायक दल की बैठक शुरू, प्रवेश वर्मा और दोनों ऑब्जर्वर भाजपा कार्यालय पहुंचे

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद घोषित करने के लिए बीजेपी के विधायक दल की बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री पद के लिए नेता का नाम तय होने पर, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Delhi BJP CM parvesh Verma

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक, रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़, दिल्ली बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना है.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम लिया जा रहा है. हालांकि, प्रवेश वर्मा भी अभी अपनी कार में सवार होकर भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं.

11 दिन पहले आए थे चुनाव नतीजे

बीजेपी विधायक दल की बैठक दिल्ली के पार्टी दफ्तर में आयोजित की जा रही है, जो 11 दिन पहले विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के लिए महत्वपूर्ण हो गई है. बैठक को लेकर पार्टी में उत्साह है, और इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के गठन के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह कल

मुख्यमंत्री का नाम तय किए जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी, गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. यह शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12:35 बजे होगा, जिसमें मंत्रीगण भी शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 30,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है, और इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं.

मंत्रिमंडल में दलित, पूर्वांचल और जाट का संतुलन

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी दिल्ली में दलित, पूर्वांचल और जाट समुदाय का संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है, जिससे पार्टी को विभिन्न वर्गों का समर्थन मिल सके. इसके साथ ही, दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना है, जिससे इन समुदायों को प्रतिनिधित्व मिल सके.

नाम तय होते ही शपथ ग्रहण की तारीख तय

विधायक दल की बैठक में जैसे ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी, शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख भी निर्धारित कर दी जाएगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि मुख्यमंत्री पद का चुनाव केवल निर्वाचित विधायकों के बीच से किया जाएगा.

विधायक दल की बैठक से जुड़ी प्रमुख घटनाएं

बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है, जो 7 बजे से निर्धारित थी, लेकिन बैठक को पहले ही 6:30 बजे शुरू कर दिया गया. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे और उसे अंतिम रूप देंगे.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read