देश

Ankit Saxena Delhi Case: दिल्‍ली में अंकित सक्सेना हत्याकांड पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा, 3 दोषियों को मिलेगी सजा?

Ankit Saxena Murder Case Delhi: पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में हुए अंकित सक्सेना हत्या मामले में अदालत ने तीन दोषियों को सजा के मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। तीस हजारी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार शर्मा के समक्ष सरकारी पक्ष ने अदालत से दोषियों के कृत्य को देखते हुए उन्हें अपराध में अधिकतम सजा मृत्यु दंड देने का आग्रह किया। सरकारी वकील ने कहा कि दोषियों ने फरवरी 2018 में दिन-दहाड़े इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, ऐसे में वे नरमी के हकदार नहीं है।

इस मामले में बचाव पक्ष ने अदालत से दोषियों के प्रति रहम पूर्ण रवैया अपनाने का आग्रह किया। पिछले साल 23 दिसंबर को अकबर अली, शहनाज़ बेगम और मोहम्मद सलीम को दोषी ठहराया था। इसके बाद अदालत ने पीड़ित पक्ष को मुआवजा देने के लिए डीएलएसए को पीड़ित प्रभाव आकलन रिपोर्ट संकलित करने और प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

यह फोटो उस मुस्लिम युवती की है, जो अकिंत शर्मा से प्रेम करती थी। दोनों एक-दूजे संग जीना चाहते थे।

दिल्ली कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने 17 फरवरी को अंकित सक्सेना की हत्या के संबंध में पीड़ित प्रभाव आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंकित की मां उसके पिता के निधन के बाद परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य हैं, यह रिपोर्ट मुआवजे के आकलन के लिए महत्वपूर्ण है।

2018 में जांच के दौरान पता चला कि अपराध को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि अंकित की प्रेमिका के माता-पिता और मामा थे, जिन्होंने अंकित के अंतरधार्मिक रिश्ते का विरोध किया था। दोषियों के खिलाफ आरोपों में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) शामिल हैं। इसके अलावा, शाहनाज़ बेगम को स्वेच्छा से चोट पहुँचाने का भी दोषी ठहराया गया है।

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

2 mins ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

29 mins ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

1 hour ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

1 hour ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

1 hour ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

2 hours ago