Bharat Express

Delhi Election: AAP प्रत्याशी पर हमले को लेकर केजरीवाल का बीजेपी पर वार, बोले- ‘गुंडागर्दी से डरी नहीं दिल्ली

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अपनी पार्टी के रिठाला से उम्मीदवार मोहिंदर गोयल पर हुए हमले का मुद्दा उठाते हुए BJP और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखे हमले किए.

Arvind Kejriwal

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल.

Delhi Assembly Election के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है, और इससे पहले 3 फरवरी की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अंतिम समय में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अपनी पार्टी के रिठाला से उम्मीदवार मोहिंदर गोयल पर हुए हमले का मुद्दा उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखे हमले किए.

AAP प्रत्याशी पर हमला

रिठाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी मोहिंदर गोयल पर शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ. इस हमले के बाद वे बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “दिल्ली वालों, अभी सरकार नहीं बनी और ये लोग गोली चलवा रहे हैं. सोचो, अगर गलती से भी बीजेपी सत्ता में आ गई तो दिल्ली को पूरी तरह से गुंडागर्दी का अड्डा बना देंगे.”

AAP की भारी जीत से बीजेपी घबराई: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में भारी जीत मिलने वाली है, जिससे बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह घबरा गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की हार देखकर उसके नेता हिंसा पर उतर आए हैं.

केजरीवाल ने कहा, “अब चुनाव प्रचार के लिए केवल दो दिन बचे हैं और बीजेपी लगातार सीटें खो रही है. उन्हें अपनी हार साफ दिख रही है, इसलिए वे अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दिनदहाड़े हमले किए जा रहे हैं, मारपीट हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस को ऊपर से निर्देश दिए गए हैं कि बीजेपी की गुंडागर्दी पर कोई कार्रवाई न हो.”

दिल्ली इस तरह की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी: AAP

केजरीवाल ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग AAP कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं और ऐसा न करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है.

उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग महिलाओं तक को नहीं बख्श रहे हैं. दिल्ली में पहले कभी इस तरह का चुनाव नहीं हुआ. देशभर के लोग शांति से रहने के लिए दिल्ली आते हैं, लेकिन बीजेपी दिल्ली की राजनीति को हिंसक बना रही है.”

सोशल मीडिया पर अमित शाह के खिलाफ कैंपेन का ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी #अमितशाहकीगुंडागर्दी नाम से एक सोशल मीडिया कैंपेन शुरू कर रही है. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि अगर वे कहीं भी इस तरह की घटनाएं देखें तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करें.

उन्होंने कहा, “मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि हम डरने वाले नहीं हैं. बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई चेहरा नहीं है, कोई योजना नहीं है. वे केवल हिंसा और गुंडागर्दी के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं. मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि जब भी कोई ऐसी घटना देखें तो उसका वीडियो बनाएं और सोशल मीडिया पर डालें. अब वक्त आ गया है कि पूरी दिल्ली इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होकर खड़ी हो.”

पुलिस पर BJP कार्यकर्ताओं को बचाने का आरोप

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि कई वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस चुपचाप खड़ी रहती है. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस के सामने मारा गया, संजय सिंह ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. दोषियों को खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है, जबकि पीड़ितों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है.”


इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी, कहा-‘आप’ कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे भाजपाई


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read