
Pravesh Verma’s Property: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने 3,000 से अधिक वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही प्रवेश वर्मा चर्चा में आ गए हैं. क्या आप जानते हैं कि उनके पास कितनी संपत्ति है और उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है?
प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति
- चुनावी हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के पास कुल 95 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
- उनकी चल संपत्ति (Liquid Assets) 77 करोड़ 89 लाख रुपये है.
- उनकी पत्नी के पास 17 करोड़ 53 लाख रुपये की चल संपत्ति है.
- अचल संपत्ति (Immovable Assets) की बात करें तो प्रवेश वर्मा के पास 11 करोड़ 25 लाख रुपये की संपत्ति है.
- उनकी पत्नी के नाम 6 करोड़ 91 लाख रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है.
प्रवेश वर्मा पर भारी कर्ज
इतनी संपत्ति होने के बावजूद प्रवेश वर्मा पर भारी कर्ज भी है. हलफनामे के अनुसार,
- उनके ऊपर 62 करोड़ 60 लाख रुपये का कर्ज है.
- इसमें से 22 करोड़ 59 लाख रुपये का पर्सनल लोन उनके भाई सिद्धार्थ सिंह से लिया गया है.
- उनकी पत्नी के नाम पर भी 11 करोड़ 45 लाख रुपये का लोन है.
बैंक बैलेंस और गाड़ियों की जानकारी
प्रवेश वर्मा के पास करीब 2.2 लाख रुपये का कैश बैलेंस है.
उनके पास तीन गाड़ियां भी हैं…
- टोयोटा फॉर्च्यूनर (कीमत – 9 लाख रुपये)
- टोयोटा इनोवा (कीमत – 36 लाख रुपये)
- महिंद्रा XUV (कीमत – 11.77 लाख रुपये)
प्रवेश वर्मा के पास कितना सोना
- वर्मा परिवार के पास कुल 72 लाख रुपये मूल्य का सोना है.
- प्रवेश वर्मा के पास 200 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 8.25 लाख रुपये है.
- उनकी पत्नी के पास 1.11 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 45.75 लाख रुपये है.
- उनकी दो बेटियों के पास 300 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 12.35 लाख रुपये है.
- उनके बेटे के पास 150 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 6.17 लाख रुपये है.
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के संकेत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के अनुसार, भाजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी भी 22 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. कांग्रेस और अन्य दलों को अभी तक कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में दिल्ली की राजनीति किस करवट बदलती है.
इसे भी पढ़ें- AAP को तगड़ा झटका! नई दिल्ली से केजरीवाल चुनाव हारे
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.