Bharat Express

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में ED के सामने पेश हुईं के.कविता, जानिए क्या हैं आरोप

कविता ने कहा है कि वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कभी नहीं मिलीं, जिन्हें मामले में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया है, उनका दावा है कि इस मामले में उनका नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है.

Delhi Liquor Policy Case

बीआरएस MLC के. कविता (फोटो- ANI)

Delhi Liquor Policy Case: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता के आज दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के दूसरे दौर में शामिल हुईं. गुरुवार को उनसे दूसरे दौर की पूछताछ होनी थी, जिसे उन्होंने यह कहते हुए छोड़ दिया कि वह ई-मेल के जरिए या अपने आवास पर जवाब देंगी. उसके बाद ईडी ने उन्हें 20 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए एक और समन भेजा. अपनी पहली उपस्थिति के दौरान, कथित तौर पर उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई से हुआ, जिसने दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व किया था.

इस समूह पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की घूस देने का आरोप है, जिसका कथित तौर पर गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया गया था. पिल्लई ने कथित तौर पर कहा है कि वह कविता का सहयोगी था.

ईडी ने पिछले सप्ताह बुधवार को बीआरएस एमएलसी के पूर्व ऑडिटर और साउथ ग्रुप के सदस्य बुच्ची बाबू का बयान दर्ज किया था.

कविता ने कहा है कि वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कभी नहीं मिलीं, जिन्हें मामले में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया है, उनका दावा है कि इस मामले में उनका नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है.

उधर, ईडी के मुताबिक कविता भी एक्साइज पॉलिसी मामले में साउथ ग्रुप के प्रतिनिधियों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Case: “हम ED का सामना करेंगे, हमने कुछ भी गलत नहीं किया है,” ED के समन पर BRS नेता के. कविता का पलटवार

बता दें कि बीते दिनों BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा था कि “हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं. हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी, वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे. इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read