Bharat Express

Delhi Liquor Case: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल, कहा- “मैं फिजिकली आना चाहता था मगर…” कोर्ट ने तय की ये तारीख

Delhi Liquor Case Update: शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने कहा है कि कि सीएम को हाजिर होना होगा.

Delhi Liquor Case

अरविंद केजरीवाल.

Delhi Liquor Case Update: आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा होने वाली है. विधानसभा में पेश किए गए विश्वास मत में बीजेपी पर यह आरोप लगाया गया था कि वह आम आदमी पार्टी सरकार गिराने की पुरजोर कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी ओर सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी से बार-बार समन मिलने के बावजूद भी केजरीवाल पेश नहीं रहे थे. कोर्ट ने कहा है कि उन्हें (केजरीवाल को) हाजिर होना होगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान कहा-“मैं फिजिकली आना चाहता था, लेकिन ये अचानक अविश्वास प्रस्ताव आ गया. बजट सत्र चल रहा है. 1 मार्च तक चलेगा”. केजरीवाल ने कोर्ट से आगे कहा कि इसके बाद आगे कोई भी तारीख दी जा सकती है. जिसके बाद कोर्ट ने सीएम की पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी.

ईडी की शिकायत का कोर्ट ने लिया था संज्ञान

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईडी के पिछले पांच समन को ठुकरा दिया था. जिसको लेकर ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत की थी. ईडी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 17 फरवरी को यानी आज पेश होने के लिए कहा था. इससे पहले सीएम केजरीवाल को बीते साल 2 नवंबर, 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. जबकि इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को बुलाया गया था.

बताते चलें कि शराब नीति मामले में दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया से ईडी ने कई दौर में पूछताछ की थी. जिसके बाद 26 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तब से वह जेल में बंद हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भी 5 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: भागलपुर और दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, दो समुदाय आपस में भिड़े, दो दर्जन लोग घायल

यह भी पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर पार कर पंजाब में घुस आया पाकिस्तानी, बीएसएफ ने दबोचा, हो रही है गहन पूछताछ

-भारत एक्सप्रेस

Also Read