दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी.
Minister Atishi marlena: अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सोमवार 1 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया. जहां उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर, दिल्ली सरकार में मंत्री
आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. इसके बाद मीडियाकर्मियों ने आतिशी से कई सवाल पूछे लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मुझे अपने करीबी के जरिए भाजपा ने पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. उन्होंने दावा किया ईडी आने वाले दिनों में कुछ और नेताओं को पकड़ेगी. इसमें मैं, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा भी शामिल हैं. आतिशी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा आप नेताओं को कुचलना चाहते हैं और पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. अगले कुछ महीनों में कई और नेताओं को पकड़ने की भी योजना है.
आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि कल ईडी ने एक बयान के आधार पर सौरभ भारद्वाज और मेरा नाम कोर्ट में लिया, जो डेढ़ साल से ईडी और सीबीआई के पास मौजूद है, ये बयान उनकी चार्जशीट में है. ये बयान सीबीआई की चार्जशीट में भी है तो फिर इस बयान को उछालने की वजह क्या थी? इस बयान को उठाने की वजह ये थी कि अब बीजेपी को लगता है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन के जेल में होते हुए भी आम आदमी पार्टी अभी भी एकजुट और मजबूत है. अब वे आम आदमी पार्टी के नेतृत्व की अगली पंक्ति को जेल में डालने की योजना बना रहे हैं.
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, "Yesterday the ED took Saurabh Bharadwaj and my name in the court, on the basis of a statement which is available with ED and CBI for one and a half years, this statement is in the charge sheet of ED. This statement is also in… pic.twitter.com/oPRecz0QBZ
— ANI (@ANI) April 2, 2024
इससे पहले ईडी ने दावा किया था कि केजरीवाल ने विजय नायर को अपना आदमी बताया था. ईडी ने कहा कि इस पूरी साजिश को विजय नायर ने साउथ लाॅबी के साथ मिलकर अंजाम दिया. ईडी ने दावा किया विजय नायर सीएम केजरीवाल और सिसोदिया के लिए काम करता था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.