Bharat Express

दिल्ली शराब घोटालाः ED ने CM अरविंद केजरीवाल को भेजा चौथा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें 3 बार समन भेज चुकी है।

cm arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने चौथी बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. उन्हें एजेंसी ने 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले ईडी दिल्ली सीएम को 3 बार समन भेज चुकी है. ED 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को समन जारी कर चुकी है. हालांकि तीनों ही बार वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए.

3 जनवरी को समन भेजने के बाद भी वह पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी के बुलाने पर वे पूछताछ के लिए जाते लेकिन उनका यह समन राजनीति से प्रेरित है. भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले जेल में बंद करना चाहती है. हालांकि अब ईडी ने चौथा समन जारी किया है. इसको लेकर पार्टी और सीएम केजरीवाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की बिहार में जनसभा आज, लोकसभा चुनाव अभियान का करेंगे आगाज

भाजपा ने साधा निशाना

AAP के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि आप नेता मनगढ़त कहानियां रचने में माहिर है. भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल जी के लिए विपश्यना महत्वपूर्ण हैं, कानून नहीं। एमपी का चुनाव जरूरी हैं कानून नहीं।

अब तक 3 समन भेज चुकी है जांच एजेंसी

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब तक डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह इन दिनों जेल में हैं. इस मामले में जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवाल से पहली बार 16 अप्रैल को 9 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद अब तक ईडी 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला चुकी है. लेकिन वे कोई न कोई कारण बताकर ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः भयंकर शीतलहर की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, IMD ने सर्दी को लेकर जारी किया अलर्ट

 

Bharat Express Live

Also Read