दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली.
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 12 जनवरी के बाद से दिन में ठंड से राहत मिलेगी क्योंकि मकर संक्रांति के पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश हो जाता है. ऐसे में ठंड की गति थोड़ी धीमी हो जाती है लेकिन इस बार लगता नहीं है कि ऐसा कुछ होने वाला है.
#WATCH | People sit around the bonfire to keep themselves warm as the cold wave continues in Delhi
(Visuals from Pragati Maidan area, shot at 6:45 am) pic.twitter.com/oalHsfkkaQ
— ANI (@ANI) January 13, 2024
दिल्ली समेत सभी मैदानी राज्यों में सर्दी अपने चरम पर है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में आज भी शीतलहर चलने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतर मैदानी राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. पूर्वी यूपी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में अत्यधिक ठंड देखी गई. ऐसे में सभी मैदानी राज्यों में कल कोल्ड डे की स्थिति रही.
#WATCH | Delhi: Coldwave and dense fog engulfs the National Capital
(Visuals shot at 7.10 am) pic.twitter.com/rO4S4A0bc3
— ANI (@ANI) January 13, 2024
वहीं इधर अधिक सर्दी के कारण बेघर लोग शेल्टर होम में शरण लिए हुए हैं. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए. मौसम विभाग ने मैदानी भारत के कई इलाकों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.
धूप खिलने से लोगों को मिली राहत
दिल्ली में सुबह का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हालांकि सुबह 10 बजे धूप खिलने के बाद लोगों को सर्दी से राहत मिली. इसके बाद भी धूप बनी रही. दिल्ली के लोधी रोड़ में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, गुरुग्राम में 3.9 डिग्री और जाफरपुर में 3.2 डिग्री रहा. आज शनिवार को दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
#WATCH | Cold wave conditions continue in Delhi, a thin layer of fog engulfs national capital
(Visuals from Pragati Maidan area, shot at 6:30 am) pic.twitter.com/fMBdA9kra9
— ANI (@ANI) January 13, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.