Bharat Express

पीएम मोदी की बिहार में जनसभा आज, लोकसभा चुनाव अभियान का करेंगे आगाज

PM Narendra Modi in Bihar Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज भाजपा के लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। इसके अलावा वे झारखंड के धनबाद में भी रैली को संबोधित करेंगे।

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi in Bihar Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे. वे यहां बेतिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी विभिन्न सड़कों और केंद्रीय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. हालांकि 2014 की तरह पार्टी इस बार का चुनाव भी बिना जेडीयू के लड़ने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: मेहमानों को भेंट की जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी, PM Modi को दिया जाएगा ये खास तोहफा

इसके अलावा पीएम आज झारखंड के धनबाद भी जा सकते हैं. यहां भी वे एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. कुल मिलाकर आज पीएम मोदी भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. बेतिया के अलावा पीएम मोदी बेगूसराय और औरंगाबाद में भी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि पार्टी इस बार लोजपा और हम के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगी.

एनडीए ने जीती थी 39 सीटें

पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा और अमित शाह भी फरवरी में कैंपेन करेंगे. गृह मंत्री शाह सीतामढ़ी, मधेपुरा और नालंदा में जनसभाएं करेंगे. वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सीमांचल में रैलियां करेंगे. बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 39 सीटों पर जीत मिली थी. क्योंकि भाजपा और जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. चुनाव में भाजपा ने 17 और जेडीयू ने 16 सीटें जीती. इसके अलावा लोजपा के पास 6 सीटें हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन यानी आरजेडी और कांग्रेस को 1 सीट से ही संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः भयंकर शीतलहर की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, IMD ने सर्दी को लेकर जारी किया अलर्ट

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read