Bharat Express

ED रेड पर मंत्री आतिशी ने उठाए सवाल, बोलीं- जांच के नाम पर घोटाला, खुलासे से ईडी वाले डरे

Atishi marlena Slams on ED Raid: सीएम केजरीवाल के पीएस और सांसद एनडी गुप्ता के घर पर छापेमारी को लेकर आज मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता की.

Atishi marlena Slams on ED Raid

मंत्री आतिशी मर्लेना.

Atishi marlena Slams on ED Raid: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना ने 6 फरवरी की सुबह हुई ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाए हैं. आतिशी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी ने जांच के नाम पर डेढ़ साल में सिर्फ घोटाला किया है. बंद कमरे में सीसीटीवी फुटेज के आॅडियो भी डिलीट कर दिए हैं. आतिशी ने कहा कि डेढ़ साल में ईडी कोई रिकवरी नहीं कर पाई. ना ही उसके पास रिकाॅर्डिंग है.

आतिशी ने आगे कहा कि 2 साल से हमारे नेताओं को धमकाया जा रहा है. हालांकि हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं है. शराब घोटाले के नाम पर जांच चल रही है समन भेजे जा रहे हैं. हालांकि अभी तक ईडी को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ना तो अभी तक कोई रिकवरी हुई है ना ही दो साल में कोई सबूत मिला है. इसके अलावा गवाह भी झूठे हैं ईडी ने जिनसे पूछताछ की हैं वो सारे स्टेटमेंट फर्जी हैं.

यह भी पढ़ेंः CM केजरीवाल के PS और राज्यसभा MP एनडी गुप्ता के घर ED की रेड, आतिशी बोलीं- हम डरेंगे नहीं

ईडी की जांच में घोटाला है

मंत्री ने कहा कि एक गवाह को डराया धमकाया गया कि आपने बयान नहीं दिया तो बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी. एक गवाह को थप्पड़ मारा गया है वहीं अन्य से कहा कि आपकी पत्नी को अरेस्ट कर लेंगे. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले एक्साइज पाॅलिसी की जांच शुरू हुई. तब से इसकी फुटेज डिलीट कर दी गई है. आतिशी ने कहा कि ईडी की जांच में घोटाला है.

ईडी वाले कल से डरे हुए हैं

आतिशी ने कहा कि ईडी वाले कल से डरे हुए हैं. वो यह पता करने में जुटे थे कि किस बात का खुलासा हो रहा है. ऐसे में इस खुलासे को रोकने के लिए वे छापेमारी कर रहे हैं. सीएम के पीढ के घर भी ईडी की रेड की जा रही है. एजेंसी का इस्तेमाल सिर्फ डराने धमकाने के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी गोवा को देंगे NIT की सौगात, 1330 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

Bharat Express Live

Also Read

Latest