Bharat Express

CM केजरीवाल के PS और राज्यसभा MP एनडी गुप्ता के घर ED की रेड, आतिशी बोलीं- हम डरेंगे नहीं

ED raids Senior AAP Leaders in Delhi: ईडी ने दिल्ली में सीएम केजरीवाल के पीएस और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है.

ED raids Senior AAP Leaders in Delhi

आप सांसद एनडी गुप्ता के घर पर भी ईडी ने रेड की है.

ED raids Senior AAP Leaders in Delhi: दिल्ली में ईडी ने आप पार्टी के नेताओं के बड़े ठिकानों पर रेड की है. जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर ईडी छापेमारी कर रही है. ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में यह छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी दिल्ली में करीब 12 ठिकानों पर की जा रही है.

एफआईआर के ईडी ने की छापेमारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य नेताओं के घर पर भी ईडी की रेड चल रही है. जानकारी के अनुसार ईडी की यह छापेमारी दिल्ली जल बोर्ड टेंडर प्रकिया में की गई अनियमितताओं के संबंध में है. सीबीआई और एसीबी की शिकायत के बाद ईडी ने यह छापेमारी की है.

यह भी पढ़ेंः बर्फबारी से कांपे मैदान, उत्तर भारत में कोहरे-शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

यह है मामला

सीबीआई की एफआईआर के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मीटरों की खरीद और लगाने के दौरान कमीशन लिया था. इतना ही नहीं कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाया. जानकारी के अनुसार ठेके लेने वाली कंपनी को 38 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया गया था. जबकि कंपनी कई तकनीकी पात्रताएं पूरी नहीं कर रही थी. इसके बावजूद उसे ये टेंडर दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः ‘एक रोटी से पेट नहीं भरता…’ मांझी ने दिखाए तेवर, बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीति गरमाई

भाजपा हमारी पार्टी को दबाना चाहती है

ईडी की छापेमारी पर मंत्री आतिशी ने कहा, आप नेताओं और आप से जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी की छापेमारी चल रही है। आप कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारी पार्टी को दबाना चाहती है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम डरेंगे नहीं.

Also Read