Bharat Express

दीवान की करतूत, अपने ही थाने से 17 मोटरसाइकिलें करा दी चोरी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

थाने के दीवान की करतूत

इन दिनों उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों के कई चौंकाने वाले कारनामे सामने आ रहे हैं. हाल ही में कानपुर के पुलिसकर्मियों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा था. अब गोरखपुर के बड़हलगंज थाने से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अब तो यहां के थाने में तैनात दीवान ने सारी हदें पार कर दीं.

उसने अपने ही थाने से एक दो नहीं, बल्कि 17 बाइक चोरी करावा दी. थाने में रखी ये वो बाइक थीं जो लावारिस पड़ी थीं. इन बाइकों को नीलाम करने की बजाय थाने के दीवान ने इनकी चोरी ही करवा डाली. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब चोर को पकड़ा गया.

इंस्पेक्टर बड़हलगंज मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को थाना परिसर में 78 लावारिस बाइकों की नीलामी की गई थी. इस नीलामी में आरोपी व्यापारी विवेक निगम ने भी बोली लगायी थी. उसने नीलामी में एक लाख से अधिक रुपया देकर 25 बाइक खरीदी थी. वही सोमवार की रात आरोपी व्यापारी विवेक निगम दीवान जितेंद्र गौड़ की मौजूदगी में ट्रैक्टर पर लादकर बाइक ले जा रहा था.

जांच में यह पाया गया कि 17 बाइक बिना नीलामी के ही थाने से गायब है. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी विवेक के गोदाम पर छापा मारा था. जहां नीलामी की बाइक के अलावा चोरी की गयी 17 बाइक बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने 17 बाइक बरामद कर व्यापारी विवेक को गिरफ्तार कर लिया है. विवेक ने बताया कि इस काम में थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ ने उसकी मदद की थी. उसकी मौजूदगी में ही वह सारी गाड़ियां ले गया था. पुलिस ने इस खुलासे के बाद दीवान जितेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है.

भारत एक्सप्रेस

Also Read