Bharat Express DD Free Dish

भारत आएंगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, क्वाड समिट के लिए पीएम मोदी के न्योते को स्वीकार किया

Donald Trump India Visit

Image Source: IANS

Donald Trump India Visit: अमेरिका के President Donald Trump जल्द भारत दौरे पर आएंगे. Quad Summit के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने PM Narendra Modi से बातचीत के दौरान न्योते को स्वीकार कर लिया है. बुधवार को भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी जानकारी दी.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट की बातचीत में कई विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के संबंध में दोनों नेताओं ने अपने विचार साझा किए. दोनों ने इस क्षेत्र में क्वाड की अहम भूमिका के प्रति समर्थन जताया.

विदेश सचिव के मुताबिक, क्वाड की अगली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह भारत आने के लिए उत्सुक हैं.

भारत में होगा Quad Summit 2025

क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन इस साल भारत में होना है. क्वाड चार देशों का एक ग्रुप है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं. इस संगठन को चार देशों ने समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के मकसद से बनाया.

PM Modi और ट्रंप के बीच हुई फोन पर बातचीत

विदेश सचिव ने जानकारी दी कि कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी तय थी, लेकिन ट्रंप को जल्दी अमेरिका लौटना पड़ा, जिस कारण मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर दोनों नेताओं के बीच फोन पर 35 मिनट बात हुई.

Vikram Misri ने साझा की जानकारी

विक्रम मिस्री ने बताया-

“ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों नेताओं की ये पहली बातचीत थी. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर शोक संवेदना प्रकट की थी और आतंक के खिलाफ समर्थन व्यक्त किया था. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात की.”

भारतीय विदेश सचिव के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से विस्तार में बताई गई बातों को समझा और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति समर्थन व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- PAK ने हाथ जोड़े तो हुआ था सीजफायर: ट्रंप के आग्रह पर PM मोदी ने किया फोन, साफ कहा- भारत पाक के मसलों में तीसरे देश का हस्‍तक्षेप नहीं चाहिए

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read