अरविंद केजरीवाल, AAP संयोजक.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने पानी फेंकने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब केजरीवाल इलाके में पदयात्रा कर रहे थे. तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पहचान अशोक झा के रूप में की गई है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
हमलावर का भाजपा से संबंध का आरोप
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा नेता देशभर में रैलियां करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई हमला नहीं होता. इसके विपरीत, अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं, जैसे नांगलोई और छतरपुर में. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और केंद्र सरकार तथा गृहमंत्री इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि हमलावर का भाजपा से संबंध है.
आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है।
भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे pic.twitter.com/LgJGN1aQ0T
— Atishi (@AtishiAAP) November 30, 2024
मुख्यमंत्री आतिशी ने की निंदा
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस हमले की निंदा की और कहा कि यह भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा किया गया हमला था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की हार को लेकर उनकी हताशा साफ नजर आ रही है और अब दिल्ली के लोग भाजपा को पूरी तरह से नकार देंगे. आतिशी ने यह भी दावा किया कि पिछली बार भाजपा को आठ सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार वह शून्य सीटों पर सिमट जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सीएम का BJP नेता को ऑफर, कहा- अगर फाइल पर LG से साइन करवा दिया तो उनके खिलाफ AAP उम्मीदवार नहीं उतारेगी
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लगाया आरोप
सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि हमलावर ने अरविंद केजरीवाल पर स्प्रिट फेंका और उसके पास माचिस भी थी, जिससे वह उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर हमला था और भाजपा के खिलाफ लोगों की गुस्से की प्रतिक्रिया को दिखाता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.