Bharat Express

जयपुर में Eid-ul-Fitr पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, भगवाधारी हिंदुओं ने नमाजियों पर बरसाए फूल

जयपुर में ईद-उल-फितर के मौके पर भगवाधारी हिंदुओं ने मुस्लिम नमाजियों पर फूलों की वर्षा कर भाईचारे का संदेश दिया. यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनकर शांति और सौहार्द का प्रतीक बना.

Jaipur Eid celebration

जयपुर में नमाजियों पर फूल बरसाते भगवाधारी

Eid-ul-Fitr Celebration in Jaipur: देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार आज हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. विशेष रूप से राजस्थान के जयपुर में इस त्योहार को लेकर एक अनूठा दृश्य देखने को मिला, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे और भगवाधारी हिंदू श्रद्धालु उन पर फूलों की वर्षा कर रहे थे. यह दृश्य विशेष रूप से इस समय अहम है जब ‘सड़क पर नमाज’ को लेकर चर्चा और तनाव की स्थिति बनी हुई थी.

राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज का आयोजन

ईद-उल-फितर के मौके पर देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई थी. जयपुर में स्थित दिल्ली रोड पर स्थित ईदगाह में हजारों मुस्लिम श्रद्धालु सुबह-सुबह नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए. नमाज अदा करने के बाद, सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं.

जयपुर में दिखा खास दृश्य: भगवाधारी हिंदू मुस्लिम नमाजियों पर बरसाते रहे फूल

जयपुर की दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में एक बेहद खास नजारा देखने को मिला. यहां, भगवाधारी हिंदू श्रद्धालु ऊंचे मंच से मुस्लिम नमाजियों पर गुलाब की पंखुड़ियां और फूल बरसाते हुए दिखाई दिए. यह दृश्य हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक था और इस आयोजन को ‘हिंदू मुस्लिम एकता कमिटी’ ने आयोजित किया था.

भगवा कुर्ता पहने हुए और कंधे पर भगवा गमझा लिए हुए लोग, नमाजियों पर फूल बरसाते नजर आए. यह नजारा न केवल शांति और सद्भाव का संदेश दे रहा था, बल्कि यह भी साबित कर रहा था कि दोनों समुदायों के बीच भाईचारे और एकता की भावना मजबूत है.

सड़क पर नमाजको लेकर चल रही बहस के बीच यह घटना महत्वपूर्ण

कुछ समय से ‘सड़क पर नमाज’ को लेकर चर्चा और विवाद चल रहे थे, और कई जगहों पर इस मुद्दे को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. ऐसे में जयपुर में यह दृश्य एक सकारात्मक संदेश देने वाला था, जिससे यह साबित हुआ कि धर्म और आस्थाओं से परे, हम सभी इंसानियत और भाईचारे के सिद्धांत पर विश्वास रखते हैं.

इस तरह के आयोजनों से समाज में प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ावा मिलता है, और यह दर्शाता है कि विभिन्न धर्मों के लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर शांतिपूर्वक और सम्मानपूर्वक अपना पर्व मना सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read