Bharat Express

कनेक्शन के बाद भी विभाग ने लगाया बिजली चोरी का आरोप, थमाया 70 हजार का बिल, किसान की हार्ट अटैक से मौत

Barabanki: किसान ने बिजली का कनेक्शन ले रखा था बावजूद इसके उसपर कटिया लगाकर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए विभाग ने 70 हजार रुपए का बिल थमा दिया.

bijli

सांकेतिक तस्वीर

Barabanki: यूपी में अब बिजली बिना तार के ही झटके देने लगी है. इसके लिए मात्र विभाग द्वारा भेजा गया कागज का बिल ही काफी है. बिजली बिल को देखकर एक किसान को ऐसा झटका लगा कि उसकी मौत ही हो गई.

70 हजार का बिल देखकर लगा झटका

मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है जहां एक किसान ने बिजली का कनेक्शन ले रखा था बावजूद इसके उसपर कटिया लगाकर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए विभाग ने 70 हजार रुपए का बिल थमा दिया. बताया जा रहा है कि इतना बड़ा बिल देखकर किसान को ऐसा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद तो यह मामला जोर पकड़ने लगा और अब इसे लेकर बिजली विभाग के प्रति लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.

कनेक्शन कराने के बावजूद लगाया चोरी का इल्जाम

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के भिलवल कस्बे में रहने वाले मृतक किसान के भाई महेश कुमार ने इस मामले के बारे में मध्यांचल विद्युत विभाग निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर अवगत कराया है. उनका कहना है कि है कि एक साल से ज्यादा का समय हो गया जब उन्होंने बिजली विभाग में काम करने वाले महेश कुमार श्रीवास्तव को 3000 रुपए देकर बिजली का कनेक्शन कराया था.

इसके बाद जब बिल आया तो उन्होंने कई बार बिल जमा करने का प्रयास किया. बिल के नहीं निकल पाने के कारण वे विभाग में इसे जमा नहीं करा पाए. वहीं उन्होंने अपने परिवार के बारे में बताते हुए कहा कि उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं और वे अपना जीवन यापन करने के लिए मजदूरी करते हैं.

इसे भी पढ़ें: UP Politics: कांशीराम की जयंती कार्यक्रम में ही भिड़ गए बसपा कार्यकर्ता, जमकर हुई हाथापाई

बिजली कर्मी से हुई थी कहासुनी

महेश कुमार का कहना है कि मजदूरी पर जाने के कारण वे बिजली का बिल नहीं निकलवा पाए. बिल जमा न हो पाने की वजह से ही उनका महेश श्रीवास्तव से विवाद भी हुआ था. 9 मार्च को बिजली विभाग ने महेश कुमार पर विभाग ने बिजली चोरी का इल्जाम लगाते हुए 70 हजार का लंबा चौड़ा बिल भेज दिया. बिल को देखने के बाद 11 मार्च को उनके बड़े भाई का सदमे के कारण हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. मामले में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली चोरी के आरोप से उन्हें मुक्त करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read