Bharat Express

‘होम स्टे ट्राॅली…6 महीने का राशन…’ दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस रिपोर्ट में किसानों का प्लान हुआ डिकोड

Farmer Protest Update: दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस रिेपोर्ट में दावा किया गया है कि किसान दिल्ली पहुंचने के बाद राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फैल जाएंगे और पीएम आवास और गृह मंत्री का निवास घेरने की रणनीति बनाएंगे.

Farmer plan decoded in Delhi Police intelligence report

दिल्ली घेरने के लिए निकले हैं किसान.

Farmer plan decoded in Delhi Police intelligence report: पंजाब के किसान दिल्ली कूच को लेकर आज सुबह फतेहगढ़ साहिब से रवाना हुए हैं. यहां उन्हें शंभू बाॅर्डर पर पुलिस ने रोक लिया है जानकारी के अनुसार करीब 2500 से अधिक किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में घुसने के लिए तैयार हैं. हालांकि हरियाणा पुलिस किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़ रही है. वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कंटीले तारों और सीमेंट के बोल्डर लगाकर अवरोधक बनाए हैं ताकि किसी भी कीमत पर किसान दिल्ली तक नहीं पहुंच सके.

इस सबके बीच दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस रिपोर्ट ने चैंकाने वाला दावा किया है. जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी किसान बाॅर्डर के आसपास के एरिया से पैदल-पैदल छोटे-छोटे ग्रुपों में दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इनके पास 6 महीने का राशन भी हैं ताकि लंबे समय तक सरकार के सामने टिके रहे सके.

यह भी पढ़ेंः किसानों का दिल्ली कूचः ट्रैक्टरों पर खालिस्तानी दीप सिद्धू के पोस्टर, दिल्ली-नोएडा बाॅर्डर पर जाम, जानें प्रमुख मांगें

दिल्ली पंहुचकर धर्मशाला में रुकेंगे

जानकारी के अनुसार पंजाब के किसानों ने 1500 से ज्यादा ट्रैक्टरों और 500 से अधिक भारी वाहनों के साथ दिल्ली की ओर कूच किया है. इस पहले जत्थे में 2500 से अधिक किसान शामिल है. जानकारी के अनुसार किसान नेताओं ने केरला, यूपी,बिहार, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु का दौरा भी किया था.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किसान छोटे-छोटे ग्रुप में दिल्ली पहुंचने की कोशिश करेंगे और धर्मशाला, गेस्ट हाउस और सराय में रुकने की कोशिश करेंगे. किसानों का टारगेट पीएम हाउस और गृहमंत्री का आवास है.

यह भी पढ़ेंः शंभू बाॅर्डर पर हालात बिगड़े, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, लाल किला भी बंद

Bharat Express Live

Also Read