Bharat Express

Farmers Protest: हरियाणा बॉर्डर पर अब किसान नेताओं का ‘नो दिल्ली चलो’ मार्च, पुलिस से झड़प के बाद बदली रणनीति

किसान प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आज मार्च भले ही पुलिस के बल प्रयोग के कारण रुक गया हो, लेकिन वे सोमवार को अपनी अगली रणनीति का ऐलान करेंगे. किसान संगठनों ने यह सुनिश्चित किया है कि उनका संघर्ष जारी रहेगा.

Farmers Protest

प्रदर्शनकारी किसान

दिल्ली के आस-पास जुटे प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए शुरू किए आंदोलन की रणनीति बदलने का फैसला किया है. रविवार को जब हजारों किसान दिल्‍ली की ओर बढ़ रहे थे, तो उनकी पुलिस से झड़प हुई. हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए कई स्तर पर बैरिकेडिंग लगाई और आंसू गैस के गोले दागे. किसानों पर गर्म पानी की बौछारें भी छोड़ीं.

झड़प में कम से कम पांच किसानों के घायल होने की सूचना मिली है. वहीं, बताया जा रहा है कि अब किसान नेता कल ‘नो दिल्ली चलो’ मार्च निकालेंगे.

कई आंदोलनकारियों का कहना है कि वे सोमवार को अपनी आगामी कार्रवाई पर विचार करेंगे और फिर अगले कदम का ऐलान करेंगे.

पुलिस से टकराव, कई किसानों को चोटें आईं

रविवार को किसानों द्वारा शुरू की गई पदयात्रा को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग से रोका. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले फेंके, जिसके कारण कई किसानों को चोटें आईं. घायल किसानों में फतेहाबाद के दीदार सिंह, तरनतारन के मेजर सिंह और मोगा जिले के 70 वर्षीय कर्नैल सिंह शामिल हैं. उनको अस्पताल भेजा गया है, वहीं एक अन्‍य घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

noida delhi farmers protest march

किसानों के प्रमुख मांगों में MSP की गारंटी

किसान नेताओं ने अपनी प्रमुख मांगें फिर से दोहराई हैं. उनका कहना है कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी चाहते हैं. इसके अलावा किसानों का ऋण माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में वृद्धि पर रोक, किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस मामलों की वापसी, और 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा के शिकार किसानों के परिवारों के लिए न्याय की मांग भी की गई है. किसान नेताओं ने यह भी कहा कि 2020-21 में हुए आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को बहाल किया जाए.

किसान नेताओं का AAP पर भी आरोप

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार केंद्र के साथ गठबंधन कर किसानों के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि मीडिया को क्यों प्रदर्शन स्थल पर जाने से रोका जा रहा है, जबकि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. पंधेर ने सरकार के इस कदम को आंदोलन को दबाने की कोशिश बताया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read