Bharat Express

Fraud In Chhattisgarh: चाय बेचने वाले ने किया 100 करोड़ का घपला, 300 से ज्यादा लोगों को शेयर बाजार का झांसा देकर लगाया चूना

Fraud In Chhattisgarh: भुवनेश्वर, जो चाय का ठेला चलाता था, खुद को शेयर बाजार का माहिर खिलाड़ी बताकर लोगों को फंसाता था. उसने निवेश करने वालों से यह वादा किया कि उनके पैसे शेयर बाजार में लगाने पर दोगुना लाभ होगा.

Crime News

Fraud In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चायवाले ने 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (100 Crore Fraud In Chhattisgarh) कर लोगों को ठग लिया. इस चायवाले ने शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर लोगों से करोड़ों की ठगी की. घटना रायपुर के मंदिर हसौद इलाके की है, जहां भुवनेश्वर साहू नामक व्यक्ति ने यह चाल चली. पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड भुवनेश्वर साहू और उसके साथी मनोहर साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

भुवनेश्वर, जो चाय का ठेला चलाता था, खुद को शेयर बाजार का माहिर खिलाड़ी बताकर लोगों को फंसाता था. उसने निवेश करने वालों से यह वादा किया कि उनके पैसे शेयर बाजार में लगाने पर दोगुना लाभ होगा. शुरू में उसने कुछ लोगों को थोड़ा-बहुत मुनाफा दिया, जिससे लोग उस पर भरोसा करने लगे.

300 से ज्यादा लोग बने ठगी का शिकार

धीरे-धीरे भुवनेश्वर ने 300 से अधिक लोगों से लाखों रुपये निवेश के नाम पर ठग लिए. जब मंदिर हसौद के निवासी कुबेर वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तब इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ. कुबेर ने पुलिस को बताया कि भुवनेश्वर ने उसे शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने का वादा किया था, जिस पर विश्वास कर उसने 7 लाख रुपये आरोपी के खाते में जमा करा दिए. लेकिन जब कुबेर ने कुछ दिनों बाद भुवनेश्वर से संपर्क करना चाहा, तो उसका नंबर बंद मिला और वह गायब हो गया. इस पर कुबेर को ठगी का एहसास हुआ.

पुलिस ने की कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि भुवनेश्वर और उसका साथी मनोहर साहू मिलकर इस ठगी को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने यह भी पता लगाया कि भुवनेश्वर के खिलाफ एक अन्य थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी. जब पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, तो वह धमतरी में पाया गया.

पुलिस की टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर भुवनेश्वर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके बैंक खातों को भी सील कर दिया है और ठगी से खरीदी गई संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने ठगी के पैसे का बड़ा हिस्सा डीमैट अकाउंट में निवेश किया था, लेकिन वह नुकसान में चला गया.


ये भी पढ़ें- ओडिशा की आदिवासी महिला ने जो किया, उससे PM मोदी हुए अभिभूत, कहा- ‘नारी शक्ति का आशीर्वाद मुझे प्रेरित करता है’


अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस की पूछताछ में भुवनेश्वर ने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने 300 से अधिक लोगों से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी की है. अब तक इस ठगी से उन्होंने लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है, जो इस घोटाले में शामिल थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read