मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार अब बुजुर्गों के लिए एक खास योजना लेकर आई है. योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हवाई जहाज से निःशुल्क तीर्थ दर्शन कराने जा रही है. इसके लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लाई जा रही है, जिसके द्वारा कम समय में विभिन्न तीर्थों के दर्शन किये जा सकेंगे. हालांकि इस योजना के तहत कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.
इस उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा योजना का लाभ
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों के लिए लाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ 65 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को मिलेगा. 21 मई से 19 जुलाई के बीच मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई जहाज से तीर्थ स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे. वहीं 65 साल से अधिक उम्र की शर्त के अलावा इस योजना के पात्र वही बुजुर्ग होंगे जो आयकर दाता नहीं हैं.
योजना के लिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए यात्रा करने वाले बुजुर्गों के पास कुछ चीजों का होना जरूरी है इनमें आधार कार्ड सबसे प्रमुख है. इसके अलावा उनकी सेहत से जुड़ी जरूरी दवाइयां, बदलने के लिए कपड़े और तौलिया के अतिरिक्त कंघी जैसे जरूरी सामान उन्हें अपने साथ रखना होगा. सामान रखने के लिए 15 किलोग्राम वाले चेक इन वन बैग और 7 किलोग्राम वाले हैंडबैग ले जाने की इजाजत दी गई है.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर उत्साह, एक करोड़ से ज्यादा बहनों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इस तरह होगा चयन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में जानकारी देते हुए इसके अधिकारी रामदेवरा ने बताया कि तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाले प्रत्येक विमान में 33 सीटें होंगी. जिसमें से 32 पैसेंजर जिले से भेजे जाएंगे. इसके अलावा बुजुर्ग यात्रियों की देख रेख के लिए एक अधिकारी सहायक के रूप में हमेशा उनके साथ रहेगा.
यात्रा के लिए चयन प्रक्रिया को लेकर उन्होंने बताया कि इसके लिए यात्री को सबसे पहले आवेदन करना होगा. उसके बाद जिला कलेक्टर द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा. एक परिवार से केवल एक ही बुजुर्ग इस योजना का लाभ ले सकता है. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के टिकट को लेकर आईआरसीटीसी को जिम्मेदारी दी गई है.