फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार गणतंत्र दिवस समारोह-2024 में मुख्य अतिथि हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. बता दें कि इसी साल 2023 में फ्रांस के बैस्टिल डे समारोह के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे. वहीं दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है.
French President Emmanuel Macron invited as Chief Guest to India’s 2024 Republic Day celebrations
Read @ANI Story | https://t.co/c4J6ekWTJE#EmmanuelMacron #France #India #RepublicDay pic.twitter.com/OQCgJMHgNk
— ANI Digital (@ani_digital) December 22, 2023
भारतीय राफेल ने फ्रांस के आसमान में भरा था उड़ान
बता दें कि साल 1976 से लेकर अब तक भारत ने 5 बार फ्रांस के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इसी साल पीएम मोदी जहां फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे वहीं इस अवसर पर फ्रांस में निकलने वाले परेड में भारतीय राफेल ने उड़ान भरी थी. भारत के तीनों सेनाओं के मार्चिंग दस्ते के 269 जवानों ने फ्रांस के इस परेड में भाग लिया था.
जो बाइडेन को भेजा गया था आमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को आमंत्रित करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था. लेकिन उनके नहीं आने पर फ्रांस के राष्ट्रपति को यह निमंत्रण भेजा गया. अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत में इस बारे में जानकारी दी थी. इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति के पास समय का अभाव होना बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय कर रहा कतर में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों को जल्द से जल्द भारत लाने का प्रयास
साल 2023 में फ्रांस के बैस्टिल डे समारोह के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी जहां मुख्य अतिथि थे वहीं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर’ से भी सम्मानित किया गया. ये सम्मान पाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बन गए. भारत और फ्रांस के रिश्तों में बीते कई वर्षों के दौरान मजबूती आई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.