जी20 शिखर सम्मेलन 2023
G20 Summit India: राजधानी दिल्ली में G20 समिट के आयोजन का आज (10 सिंतबर) आखिरी दिन है. भारत आज ब्राजील को 2024 जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा. सुबह 10 बजे के बाद G20 समिट का तीसरा और आखिरी सेशन (वन फ्यूचर) शुरू होगा. इससे पहले विश्व के तमाम बड़े नेता राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
वहीं पहले दिन तमाम बैठकों और कार्यक्रमों के आयोजन के बाद राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भव्य डिनर में तमाम दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया . डिनर में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के पकवानों को शामिल किया गया था. पहले दिन की चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी.
बता दें कि रविवार को भी भारत मंडपम में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस G20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली को कड़ी सुरक्षा के पहरे वाले किले में तब्दील कर दिया गया है. राजधानी में मेहमानों की सुरक्षा के लिए 50 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. जानिए पल-पल की अपडेट…