Bharat Express

Mahakumbh 2025: महाप्रसाद रसोई में पहुंच खास से आम हो गईं अडाणी परिवार की सास-बहू, काम कर रही महिलाओं संग बटाया हाथ

महाकुंभ 2025 में अडाणी परिवार ने इस्कॉन की रसोई में सेवा देते हुए सादगी और संस्कृति की मिसाल पेश की, जहां डॉ. प्रीति अडाणी और परिधि अडाणी ने रोटियां बनाने और मटर छीलने जैसे कामों में भाग लिया.

Gautam Adani's wife and daughter-in-law prepared prasad for the devotees at Maha Kumbh

गौतम अडानी की पत्नी और बहू ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया प्रसाद

महाकुंभ के भव्य आयोजन में जब श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे थे, तब सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन पंडाल में 21 जनवरी 2024 को एक अलग ही दृश्य देखने को मिला. इस्कॉन के विशाल रसोईघर में महाप्रसाद रसोई में पहुंच अडाणी परिवार की सास-बहू खास से आम हो गईं. अडाणी परिवार की सास-बहू ने रसोई में काम कर रही महिलाओं संग हाथ बटाया मटर की फलियां छीलती डॉ. प्रीति अडाणी अपनी बहू और नन्ही पोती के साथ बैठी रहीं.

सबका मनमोह गई सास-बहू की जोड़ी

इस्कॉन रसोई में सेवा करने वाली महिलाओं की टोली जुटी हुई थी—कोई सब्जी छील रहा था तो कोई हल्के हंसी-मजाक के बीच सेवा में जुटा हुआ था. इस बीच डॉ. प्रीति अडाणी ओर उनकी बहू परिधि अडाणी उनके बीच पहुंचती हैं और मुस्काते हुए साथ ही सेवा करना शुरू कर देती हैं. मटर के दानों को अपने हाथों से अलग करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान थी. उनके साथ उनकी बहू परिधि अडाणी भी मटर छीलने का काम पूरी लगन से कर रही थीं. इस सबके बीच उनकी पोती भी गोद में बैठ कर मटर छीलने की कोशिश करती दिखी. अपनी मां, पत्नी और बेटी को पास ही खड़े गौतम अडाणी के बेटे करण अडाणी भी तल्लीनता से देख रहे थे.

रोटी बनाने के काम में दिखी दक्षता

इसके बाद डॉ. प्रीति अडाणी अपनी बहु के साथ उस जगह पर पहुंचीं जहां पर रोटी बनाने का काम चल रहा था. वहां पहुंचते ही सास-बहू की जोड़ी जमीन पर बैठ गई और रोटियों पर घी लगाने का काम करने लगी. रोटी मेकिंग मशीन से रोटी बन कर जैसे ही बाहर आती डॉ. प्रीति अडाणी और परिधि अडाणी फौरन उन रोटियों में घी लगा कर श्रृद्धालों को परोसने के लिए आगे बढ़ा देते.

सादगी, सेवा और संस्कृति—तीनों की अलग पहचान

21 जनवरी 2025 को गौतम अडाणी सपरिवार महाकुंभ स्थल प्रयागराज आए हुए थे. इस मौके पर उन्होंने इस्कान में प्रसाद सेवा, पवित्र संगम में स्नान एवं पूजा-अर्चना और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए. बता दें कि महाकुंभ के मौके पर अडाणी समहू ने इस्कॉन के साथ मिलकर प्रतिदिन 1 लाख लोगों में महाप्रसाद वितरण और गीता प्रेस के साथ मिलकर 1 करोड़ आरती संग्रह वितरण का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला’, पूर्व सैनिक की हैवानियत खड़े कर देगी रोंगटे

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read