वीडियो ग्रैब
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस की वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इस तरह पहले भी कई बार वर्दी में पुलिसकर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है. लेकिन ये सिलसिला लगातार जारी है और सोशल मीडिया पर ढेरों ऐसे रील व वीडियो देखे जा सकते हैं जो कि पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी पहनकर बनाए गए हैं. इस सम्बंध में पुलिस महानिदेशक निर्देश जारी कर चुके हैं और वर्दी में किसी भी तरह का वीडियो आदि बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए मना किया गया है.
ताजा मामला गोरखपुर के कैंट थाने से सामने आ रहा है. यहां तैनात सिपाही संदीप कुमार चौहान का रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसका जानकारी होने के बाद, शनिवार की रात इसकी जानकारी एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को हुई. इसी के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें सिपाही संदीप वर्दी में हेलमेट लगाकर केटीएम बाइक पर सवार है और तारामंडल मंडल रोड पर स्टंट करते हुए नजर आ रहा है.
एक तरफ जहां युवाओं में रील बनाने का शौक चढ़ा है गोरखपुर में सिपाही का रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अब वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई है…कैण्ट थाने में तैनात सिपाही को किया गया सस्पेंड.#Gorakhpur @gorakhpurpolice @Uppolice pic.twitter.com/td2NcKW2WH
— Naitik Raaj Tiwari (@imnaitik1001) July 30, 2023
सिपाही को किया गया निलंबित
वहीं उसके पास ही खड़ा उसका एक सहयोगी मोबाइल से वीडियो बना रहा है. फिर इस वीडियो में संदीप ने बैकग्राउंड में गाना जोड़ा है और उसके बाद इसे लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि जमकर वायरल हो रहा है. वहीं एसएसपी ने इस रील की जांच कराई तो जानकारी सामने आई कि संदीप ने वर्दी में 10 से अधिक रील बनाकर अपने अकाउंट से शेयर किया है. जांच के बाद ही पुलिस महानिदेशक के निर्देश को दरकिनार करने के आरोप में सिपाही संदीप को निलंबित कर दिया गया है और सीओ कैंट को मामले की जांच सौंपी गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.