Bharat Express

Gorakhpur: बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही सस्पेंड

जांच में सामने आया है कि सिपाही संदीप ने पुलिस की वर्दी में 10 से अधिक रील बनाकर अपने अकाउंट से शेयर किया है.

वीडियो ग्रैब

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस की वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इस तरह पहले भी कई बार वर्दी में पुलिसकर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है. लेकिन ये सिलसिला लगातार जारी है और सोशल मीडिया पर ढेरों ऐसे रील व वीडियो देखे जा सकते हैं जो कि पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी पहनकर बनाए  गए हैं. इस सम्बंध में पुलिस महानिदेशक निर्देश जारी कर चुके हैं और वर्दी में किसी भी तरह का वीडियो आदि बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए मना किया गया है.

ताजा मामला गोरखपुर के कैंट थाने से सामने आ रहा है. यहां तैनात सिपाही संदीप कुमार चौहान का रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसका जानकारी होने के बाद, शनिवार की रात इसकी जानकारी एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को हुई. इसी के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें सिपाही संदीप वर्दी में हेलमेट लगाकर केटीएम बाइक पर सवार है और तारामंडल मंडल रोड पर स्टंट करते हुए नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Lucknow: जनेश्वर मिश्र पार्क में बनेगा Jurassic Park, पूरा खाका तैयार, लुभाएंगे डायनासोर और किंग कांग, रियल साइज मॉडल होंगे अत्याधुनिक सेंसर से लैस

सिपाही को किया गया निलंबित

वहीं उसके पास ही खड़ा उसका एक सहयोगी मोबाइल से वीडियो बना रहा है. फिर इस वीडियो में संदीप ने बैकग्राउंड में गाना जोड़ा है और उसके बाद इसे लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि जमकर वायरल हो रहा है. वहीं एसएसपी ने इस रील की जांच कराई तो जानकारी सामने आई कि संदीप ने वर्दी में 10 से अधिक रील बनाकर अपने अकाउंट से शेयर किया है. जांच के बाद ही पुलिस महानिदेशक के निर्देश को दरकिनार करने के आरोप में सिपाही संदीप को निलंबित कर दिया गया है और सीओ कैंट को मामले की जांच सौंपी गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest