Bharat Express

युवा शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की पहल, ‘मेरा युवा भारत’ और ‘युवा कनेक्ट’ से 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य

केंद्र सरकार भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए विभिन्न योजनाओं—जैसे मेरा युवा भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन और युवा कनेक्ट—के माध्यम से सशक्त बना रही है.

National Service Scheme

भारत के युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को सही दिशा में उपयोग करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने का कार्य कर रही है. युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत युवा मामले विभाग राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए कई पहल कर रहा है. इस दिशा में विभिन्न संस्थाएं और कार्यक्रम काम कर रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवा शक्ति को एक सकारात्मक दिशा देना है.

राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज सेवा के माध्यम से उनके व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण में मदद कर रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सेवा के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे छात्र-छात्राएं सामाजिक कार्यों से जुड़कर समाज के विकास में योगदान दे सकें. इसी प्रकार, नेहरू युवा केंद्र संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को सामाजिक कार्यों और नेतृत्व विकास से जोड़ने का कार्य कर रहा है. विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अभियानों के माध्यम से युवा समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

हाल ही में केंद्र सरकार ने मेरा युवा भारत नामक एक स्वायत्त निकाय की स्थापना की है, जो तकनीक आधारित मंच के माध्यम से युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को बढ़ावा दे रहा है. इस पहल का उद्देश्य युवाओं में कर्तव्य बोध और सेवा भाव को मजबूत करना है. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवा स्वयंसेवा और सामाजिक कार्यों से जुड़ सकते हैं. अब तक 1.65 करोड़ से अधिक युवा इस पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके हैं.

भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नेतृत्व क्षमता से जोड़ने और विकास प्रक्रिया में उनकी भूमिका को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होने वाले संवाद सत्रों में युवा विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं से बातचीत कर सकते हैं. इन चर्चाओं में राष्ट्रीय पहचान, सामाजिक एकजुटता, नागरिक सहभागिता, मानव संसाधन विकास, आलोचनात्मक सोच और सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लोकसभा में लिखित उत्तर में बताया कि इन पहलों के माध्यम से सरकार भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार का मानना है कि भारत में युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है, और उनके योगदान से देश को विकसित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है. मेरा युवा भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन और युवा कनेक्ट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा वर्ग को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है. आने वाले वर्षों में इन पहलों का प्रभाव भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइंस पर डॉक्टर ने लगाया लापरवाही का आरोप

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read