Bharat Express

Nayab Singh Saini दूसरी बार बने हरियाणा के CM, अनिल विज समेत 13 मंत्रियों ने भी ली शपथ, देखें VIDEO

Haryana CM Nayab Singh Saini Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे.

nayab singh saini haryana

Haryana News: हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने आज दोपहर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. अनिल विज उनके बाद भाजपा के दूसरे बड़े नेता थे, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. विज समेत 13 विधायक मंत्री बनाए गए हैं.

नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले ही हरियाणा के सीएम बनाए गए थे. इस प्रकार आज उन्होंने दूसरी बार CM पद की शपथ ली है. उनका शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में हुआ.

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह के साथ कई राज्यों के CM व डिप्टी CM पहुंचे.


ये विधायक बने हरियाणा सरकार में मंत्री

हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल की शपथ लेने वाले विधायकों में अनिल विज, कृष्ण पंवार, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, श्याम सिंह राणा, आरती राव, श्रुति चौधरी, महिपाल ढांडा, राजेश नागर, विपुल गोयल और राव नरबीर समेत 13 चेहरे शामिल हैं.

पंचकूला: भाजपा विधायक अनिल विज ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
पंचकूला: भाजपा विधायक अनिल विज ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
krishnapal pawar
कृष्णलाल पंवार ने तीसरे नंबर पर मंत्रीपद की शपथ ली
चौथे नंबर पर राव नरबीर ने मंत्रीपद की शपथ ली
चौथे नंबर पर राव नरबीर ने मंत्रीपद की शपथ ली
महिपाल ढांडा ने पांचवें नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली
महिपाल ढांडा ने पांचवें नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली
विपुल गोयल ने छठे नंबर पर मंत्रीपद की शपथ ली
विपुल गोयल ने छठे नंबर पर मंत्रीपद की शपथ ली
अरविंद शर्मा ने सातवें नंबर पर शपथ ली
अरविंद शर्मा ने सातवें नंबर पर शपथ ली

मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य विधायक

– श्याम सिंह राणा (राजपूत समुदाय) ने आठवें नंबर पर शपथ ली.
– रणबीर गंगवा (OBC समुदाय) ने नौवें नंबर पर शपथ ली.
– कृष्ण कुमार बेदी (SC समुदाय) ने दसवें नंबर पर शपथ ली.
– श्रुति चौधरी ने 11वें नंबर पर शपथ ली. ये पूर्व CM बंसीलाल की पोती हैं.
– 12वें नंबर पर आरती राव ने शपथ ली, ये केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी हैं.
– 13वें नंबर पर राजेश नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली. ये ओबीसी कैटेगरी से हैं.

भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल पर देखिए शपथ ग्रहण समारोह-

यह शपथ ग्रहण समारोह हरियाणावासियों के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है, क्योंकि हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. इस राज्य में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी. वहीं, कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं.

कैबिनेट में रखा गया जातीय समीकरणों का ध्यान

हरियाणा सरकार की कैबिनेट को जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर संतुलित किया गया है. इसमें 2 दलित, 2 ब्राह्मण 2 जाट, 4 ओबीसी, 1 राजपूत, 1 पंजाबी और 1 बनिया पंजाबी नजर आएंगे.

  • पंजाबी: अनिल विज
  • दलित: कृष्ण लाल पंवार, कृष्ण कुमार बेदी
  • ब्राह्मण: अरविंद शर्मा, गौरव गौतम
  • जाट: श्रुति चौधरी, महिपाल ढांडा
  • ओबीसी: राव नरबीर सिंह, आरती राव, रणबीर सिंह गंगवा, राजेश नागर गुरजकर
  • बनिया: विपुल गोयल
  • राजपूत: श्याम सिंह राणा

इनके अलावा सीएम के रूप में नायब सिंह सैनी भी दलित कैटेगरी से हैं.


शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू

— भारत एक्सप्रेस

Also Read