Bharat Express

Haryana: फतेहाबाद की टोहाना पुलिस ने चार किलो हेरोइन के साथ आरोपी को दबोचा, 20 करोड़ है अनुमानित कीमत

हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस ने पिकअप गाड़ी चालक से 4 किलो हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. आरोपी पंजाब का रहने वाला है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

Haryana
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी चालक से चार किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

पकड़ा गया आरोपी पंजाब के संगरूर का रहने वाला है. पुलिस ने तीन दिन पहले 275 ग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को पकड़ा था, उन्हीं के इनपुट पर संगरूर निवासी आरोपी जगसीर सिंह जग्गा तक पहुंचने में मदद मिली. फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को यह जानकारी दी.

चार किलो हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान जगसीर उर्फ जग्गा पुत्र जंगीर सिंह के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला अंकित किया गया है. कार्रवाई को लेकर एसपी आस्था मोदी ने बताया, “सीआईए टोहाना इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम नशा रोकथाम के लिए गस्त पर थी. जब पुलिस टीम इंदिरा कॉलोनी टोहाना के पास पहुंची तो एक युवक सामने से आता हुआ दिखाई दिया. शक के आधार पुलिस ने उससे पूछताछ की. आरोपी ने अपना नाम जगसीर उर्फ जग्गा पुत्र जंगीर सिंह, पंजाब के संगरूर जिले का निवासी बताया. पुल‍िस ने आरोपी व उसके बैग की तलाशी ली तो चार किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला अंकित किया गया.”

एसपी ने बताया कि तीन दिन पहले 270 ग्राम हेरोइन के मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया था और उनके इनपुट के आधार पर ही जगजीत सिंह तक पहुंचा गया.

पुलिस ने बताया कि जगसीर सिंह अमृतसर निवासी एक व्यक्ति के संपर्क में था, जगसीर ने दो बार इस व्यक्ति को हेरोइन लाकर दी थी. लेकिन उसके बाद जगसीर के मन में लालच आ गया और उसने सोचा कि वह खुद ही हेरोइन का धंधा कर ले तो बेहतर रहेगा और पुलिस की हत्थे चढ़ गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read