Bharat Express

संसद स्मोक अटैक के आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर आज होगी सुनवाई, दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की है याचिका

Parliament Security Breach: सदन में घुसपैठ करने वाले आरोपियों की पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने की मांग पर आज मंगलवार को एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर सुनवाई करेंगी.

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर आज अदालत अपना फैसला सुनाएगी. दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में इसके लिए याचिका दायर की है. 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों की पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने की मांग पर आज मंगलवार को एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर सुनवाई करेंगी. बता दें कि इस मामले में छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

13 दिसंबर को हुई थी घटना

संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन, सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. इस घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया था. इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक युवक और एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया.

मुख्य आरोपी की कोर्ट ने बढ़ाई थी न्यायिक हिरासत

सदन में कूदने वाले दोनों आरोपियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई. वहीं संसद परिसर के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली नीलम और महाराष्ट्र के लातूर निवासी अमोल शिंदे के रूप में हुई. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी ललित झा को गिरफ्तार किया गया था जिसकी न्यायिक हिरासत को अदालत ने 5 जनवरी तक बढ़ा दिया था. आरोपियों ने संसद में जिस तरह से घुसपैठ की थी, विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश भी की. वहीं संसद के शीतकालीन सत्र में इसे लेकर हंगामा भी हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: 2024 में INDI गठबंधन अपने आप टूटेगा, PM पद के लिए इनके 27 दावेदार हैं और हमारे अकेले नरेंद्र मोदी: मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर उत्पाद मचाया था. इनका नाम सागर, मनोरंजन, अमोल और नीलम था. इसके बाद जांच में पता चला कि 4 नहीं कुल 6 लोग इस घटना में शामिल हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read