ललित झा गिरफ्तार
Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले का मास्टरमाइंड बताये जा रहे ललित झा ने गुरुवार कर्तव्य पथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. इस दौरान उसके साथ इस पूरे घटनाक्रम के सांतवें किरदार महेश की भी एंट्री हो गई है. जानकारी के मुताबिक, वह ललित के साथ सरेंडर करने के लिए पहुंचा था. वहां पुलिस ने महेश को हिरासत में ले लिया है. अब इस मामले में काफी चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. महेश को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पहले से पूरी जानकारी थी. उसने ही ललित को अपने ठिकाने पर छुपा रखा था.
पुलिस की जांच के मुताबिक, ललित ने संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे अपने साथियों का वीडियो बनाकर सीधे राजस्थान के लिए फरार हो गया था. वहीं महेश भी राजस्थान का ही रहने वाला है.
कौन है ललित का साथी महेश
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद ललित झा ने बस पकड़ी और राजस्थान के नागौर के लिए रवाना हो गया और सीधे महेश से मिला. इसके बाद जब उन्हें पता चला कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है तो उन दोनों ने खुद ही दिल्ली आकर सरेंडर कर दिया. संसद की सुरक्षा चूक मामले में महेश का भी अहम रोल बताया जा रहा है. वहीं उसकी आरोपी नीलम से भी कई बार हुआ करती थी. इन सभी की मुलाकात भगत सिंह फैन क्लब पेज के जरिये हुई थी. ललित झा ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसने अपना और महेश का फोन जला दिया था. उसने बताया कि उसके पास चारों साथियों के फोन थे. घटना के बाद वह दिल्ली से सीधे राजस्थान के लिए रवाना हो गया.
अभी तक कितने लोगों की एंट्री और किसका क्या था रोल
पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर उत्पाद मचाया था. इनका नाम सागर, मनोरंजन, अमोल और नीलम था. इसके बाद जांच में पता चला कि4 नहीं कुल 6 लोग शामिल हैं. पुलिस ने विशाल शर्मा ऊर्फ विक्की को पकड़ा. वहीं फिर पता चला कि इसका मास्टर माइंड ललित है. उसने ही यह पूरी साजिश रची थी. उसने भी बीते दिन सरेंडर कर दिया तो पुलिस ने भी उसको गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जब ललित ने सरेंडर किया तो उसके साथ महेश नाम का शख्स भी था. जो इस मामले में सांतवा शख्स है. हालांकि विशाल शर्मा ऊर्फ विक्की और उसकी पत्नी की इस मामले में कोई भूमिका नहीं निकली है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.