Bharat Express

सलमान खान के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, हवा में असलहा लहराते हुए फरार हुए हमलावर, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई में बांद्रा स्थित फिल्म अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी बंगले के बाहर दो अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

Salman Khan

फिल्म अभिनेता सलमान खान

मुंबई में बांद्रा स्थित फिल्म अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी बंगले के बाहर दो अज्ञात लोग ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फायरिंग के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर मुंबई पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

सुबह 5 बजे हुई फायरिंग

बता दें कि बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी बंगले के बाहर आज (13 अप्रैल) सुबह करीब 5 बजे अचानक से दो अज्ञात शख्स पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले के बाद वहां पर मौजूद सलमान खान के फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई. हमलावर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई, क्योंकि दोनों ने हेलमेट पहन रखा था.

आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

इस घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक की टीम गैलेक्सी पहुंची. इसके अलावा क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. वारदात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें- ईरान ने Israel पर 200 मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, नेतन्याहू ने जो बाइडेन से की बात, अमेरिका बोला…

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. जिसमें धमकी देने वालों में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी शामिल है. सलमान खान पर हमले की कोशिश भी की जा चुकी है, जिसे देखते हुए उनके आवास की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई थी. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने सलमान खान को एक असलहे का लाइसेंस भी दिया गया है. जिससे सलमान खान अपने पास एक निजी हथियार रख सकें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read