Bharat Express DD Free Dish

Helicopter Viral Video: पिता की अंतिम विदाई के दौरान बेटों ने की कराई हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

Helicopter Viral Video: अमेरिका से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जब पिता के मरने पर बेटों ने अनोखे अंदाज में हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश कराई है. आइए बताते हैं पूरा मामला.

Helicopter Viral Video

पिता के अंतिम विदाई के दौरान हेलिकॉप्टर से बरसाए नोट

Edited by Akansha

Helicopter Viral Video: आपने फिल्मों में और रियल लाइफ में कई बार देखा होगा जब घर के किसी बुजुर्ग के मरने पर उसकी अंतिम विदाई (Antim Vidai) गाजे बाजे के साथ बड़े धूम धाम के साथ होती है. लेकिन अमेरिका से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जब पिता के मरने पर बेटों ने अनोखे अंदाज में हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश (Helicopter Viral Video) कराई है. आइए बताते हैं पूरा मामला.

लाखों रुपये की आसमान से बारिश

हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral News) हो रहा है. मामला अमेरिका के डेट्रॉइट शहर का है. जहां डैरेल थॉमस नाम के व्यक्ति का 15 जून को निधन हो गया था. थॉमस की मौत के लगभग 12 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके बेटे डैरेल जूनियर और जॉन्टे ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी की. इसके लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर का इंतजाम कर गुलाब के पंखुड़ियों के साथ लगभग 4.27 लाख रुपये यानी लगभग 5,100 डॉलर की आसमान से बारिश की गई.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में इस्कॉन मंदिर पर हुआ हमला, 20-30 राउंड हुई फायरिंग, भारत ने की जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग

हेलिकॉप्टर से अमेरिका में बेटो ने पिता को दी अनोखी विदाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतिम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश हो रही है. आसमान से नोटों की बारिश होता देख लोग उन्हें लपक कर पकड़ने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ इसे ‘बेहद अजीब और दिखावे वाला कदम’ बताया है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी, जहां कुछ लोग इसे अनोखा श्रद्धांजलि मान रहे हैं, तो कुछ ने इसे दिखावा करार दिया. यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Meerut News: डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के ठिकानों पर CBI का छापा, 9 घंटे की कार्रवाई में हुई भारी जब्ती

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

आपको बता दें कि मरने वाले डैरेल के बेटों ने पुलिस को गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश को लेकर पहले सूचना दे दी थी. इस दौरान नोटों की भी बारिश होगी ये बात उन्होंने नहीं बताई थी. फिलहाल, इस मामले की जांच अमेरिका की फेडरल एविएशन अथॉरिटी कर रही है. अब देखना ये है कि FAA की जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आया था.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read