गजब का है ये 'बाहुबली गुजिया' (फोटो-ANI)
अनुज कुमार
Holi: यूपी वालों पर होली का खुमार पूरी तरह से चढ़ गया है. वैसे तो इस बार होली 6 की रात को जलेगी, लेकिन 7 के बजाए 8 को खेली जाएगी. पर होली के मतवालों को भला कौन रोक सकता है. अगर लखनऊ की बात करें तो यहां पुराना लखनऊ में जहां 7 को ही लोगों ने रंग खेलने की प्लानिंग कर ली है. वहीं लखनऊ के अन्य हिस्सों में 8 हो रंग चलेगा. इसके अलावा कानपुर में तो 8 दिन तक होली खेली जाएगी. इसी तरह बनारस और मथुरा में भी हफ्तों रंग चलने वाला है. इसके साथ बाजारों में विभिन्न तरह की पिचकारियां व गुलाल आकर्षण का केंद्र बने है तो वहीं बाहुबली गुझिया भी लोगों के मन को खूब भा रही है, लेकिन इसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप.
बाहुबली के साथ ही गोल्डन गुझिया की धूम
जी हां…लखनऊ के जाने-माने छप्पन भोग वालों ने इस बार बाहुबली गुझिया बनाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. ‘बाहुबली गुझिया’ को इस त्योहारी सीजन का शो स्टॉपर माना जा रहा है. महिलाओं में इसे लोकप्रिय बनाने के लिए लखनऊ में बाहुबली गुझिया प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसने जितनी जल्दी दो किलो की गुझिया को समाप्त किया, उसे इनाम भी दिया गया. छप्पन भोग के विनोद कुमार गुप्ता बताते हैं कि दो किलो बाहुबली गुझिया की कीमत 5 हजार है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ में होली से पहले एक मिठाई की दुकान में 'बाहुबली गुजिया' खाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। (04.03) pic.twitter.com/up4tZCWBHQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023
तो वहीं गोल्डन गुझिया, की एक किलो की कीमत 50 हजार है. अधिक महंगी होने के कारण इस गुझिया को दो-दो के पीस में पैक किया गया है. विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि गोल्डन गुझिया में सोने के वर्क का काम किया गया है. साथ ही जो ड्राइ फ्रूट्स इस्तेमाल किए गए हैं, वो कश्मीर, अफगानिस्तान व यूएस से मंगाए गए हैं.
सिलेंडर गुलाल व पटाखा गुलाल
होली पर पिचकारियों व गुलाल से भी मार्केट सज कर तैयार हो गई है. महंगाई के कारण भी बाजारों में रौनक कम नहीं दिखाई दे रही है. लखनऊ की मार्कट में थ्री पिचकारी, सिलेंडर वाला गुलाल, पटाखों वाला गुलाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.