Bharat Express

Holi 2024: होली पर बे-हद हुड़दंग न मचाएं पियक्कड़, इसलिए पुलिस ने निकाली नई तरकीब, जानें- क्या होगी सजा

पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर शराब पीकर समाज का माहौल खराब करने की कोशिश की तो किसी की भी खैर नहीं. पुलिस ने लोगों से अपील भी की है.

फोटो-सोशल मीडिया

Holi 2024: होली के मौके पर शराब पीकर उधम मचाने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने नई तरकीब निकाली है. उत्तर प्रदेश की पुलिस सहित देश के तमाम राज्यों की पुलिस भी होली के मौके पर शराबियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी की मदद ले रही है. कहीं पर हुड़दंग मचाने वाले शराबियों को हवालात की ठंडी हवा खिलाई जा रही है तो कहीं पुलिस उठक-बैठक लगवा रही है. प्रयागराज में जहां पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है तो वहीं लखनऊ में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं हरियाणा के करनाल में कल रात ही पुलिस ने पियक्कड़ों की बुद्धि ठीक करने के लिए उठक-बैठक तक करा दी.

करनाल पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर कोई भी प्रदेश में होली के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग मचाएगा तो उसे सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही उठक-बैठक भी लगवाई जाएगी. शनिवार की शाम को करनाल में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर उनसे उठक-बैठक भी लगवाई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि शराबियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी और उठक-बैठक लगवाने के साथ ही शराबियों को सख्त लहजे में भी समझाया. इसी के साथ ये भी कहा कि अगर शराब पीकर किसी ने गाड़ी चलाई तो खैर नहीं. करनाल में अभियान चलाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का जा रही है. इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि शराब पीकर घर से बाहर न निकलें. अगर शराब पीकर सड़क पर कोई हुड़दंग मचाता है तो उसे जरा भी बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-UP News: होली से पहले तिरपाल से ढक दी गईं यूपी की मस्जिदें, जानें ये बड़ी वजह

सीसीटीवी से हुड़दंगियों पर नजर

वहीं यूपी में पुलिस सीसीटीवी के जरिए हुड़दंगियों और उपद्रवियों पर नजर रख रही है. जरूरी स्थानों पर बैरियर भी लगा दिए गए हैं तो वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात की गई है. यूपी में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जाए, इसको लेकर पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शराब पीकर किसी तरह से माहौल को खराब न करें और न ही किसी ऐसी गतिविधी को अंजाम दें, जिससे समाज में अशांति फैले.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read