Bharat Express

Holi Celebrations: ‘रंग बरसे’ गाने पर जमकर झूमे विदेशी राजनयिक, मीनाक्षी लेखी ने की सेलिब्रेशन की मेजबानी

Holi Celebrations: कार्यक्रम में होली का प्रसिद्ध गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ बजना शुरु हुआ तो विदेशी राजनयिक ने ऐसा डांस किया कि वहां मौजूद सभी लोग देखते रह गए.

foreign diplomat

गाने पर थिरकते विदेशी राजनयिक

Holi Celebrations: हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा पर होलिका जलती है. इसके ठीक अगले दिन रंग लगाकर होली का त्योहार मनाते हैं. इस बार देश में रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को से मनाया जाएगा. लेकिन इस त्योहार का खुमार अभी से लोगों के सिर चढ़ने लगा है. आम लोगों के अलावा कई सेलेब्रिटी और नेता इसके रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली में 6 मार्च को होली महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित इस महोत्सव की मेजबानी की.

होली के गानों पर थिरके मेहमान

इस होली महोत्सव में कई राजनयिक और गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान जब होली के गाने बजने शुरु हुए तो कोई भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सका. कार्यक्रम में आए विदेशी राजनयिकों ने भी जमकर डांस किया. ऐसे में सभी होली के रंगो में रंगे नजर आए. कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा पहने कई कलाकार भी दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Holi in Vrindavan: वृंदावन में विधवा माताओं ने खेली फूलों की होली, कभी बेरंग थी इनकी जिंदगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया हक

जब शुरु हुआ रंग बरसे

वीडियो में दिख रहा है जब कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया होली का प्रसिद्ध गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ बजना शुरु हुआ तो विदेशी राजनयिक ने ऐसा डांस किया कि कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग देखते रह गए. वीडियो में उन्हें इस गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है. विदेशी राजनयिको के साथ कई अन्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम में जमकर डांस किया. वहीं इस वीडियो में दिख रहा है कि सबके उपर रंग भी लगा हुआ है.

होलिका दहन की तिथि इस बार 6 और 7 मार्च के मध्य की रात में बताई जा रही है. हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा पर होलिका जलती है. इसके ठीक अगले दिन रंग लगाकर होली का त्योहार मनाते हैं. होलिका दहन के अगले दिन धुरेंडी पर रंग खेला जाता है. वहीं इस बार होली के त्योहार का रंग अभी से लोगों के उपर चढ़ने लगा है.चाहे आम लोग हों या खास रंगों के इस त्योहार को अभी से सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.

Bharat Express Live

Also Read