केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा राजनाथ सिंह चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार कर्नाटक में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
“NDA और इंडिया अलायंस का कोई मुकाबला नहीं”
उन्होंने इंडिया गठबंधन को परिवारवादियों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन करार दिया और भरोसा जताया कि भाजपा 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने भरोसा जताया कि भाजपा कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी. अमित शाह ने कहा कि एनडीए और इंडिया गठबंधन का कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया.
“गर्मी शुरू होते ही विदेश का दौरा करते हैं राहुल गांधी”
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “कभी छुट्टी नहीं लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कोई मुकाबला नहीं, जो गर्मी शुरू होते ही विदेश का दौरा करते हैं. आगामी लोकसभा चुनावों में, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और NDA है, साथ ही हम मोदी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में हैं, जबकि दूसरी तरफ ‘परिवारवादियों’ और ‘भ्रष्टाचारियों’ का इंडिया गठबंधन है.
बता दें कि अमित शाह उत्तर बेंगलुरु, बेंगलुरु दक्षिण, बेंगलुरु ग्रामीण और चिक्कबल्लापुर लोकसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र (तीन से पांच मतदान बूथ का समूह) नेताओं और कार्यकर्ताओं को यहां के पैलेस ग्राउंड में संबोधित कर रहे थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.