निक्की यादव युवक साहिल के साथ
New Delhi: दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वालकर मर्डर केस जैसी एक और खौफनाक वारदात सामने आई है. राजधानी के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में उसी तर्ज पर एक और युवती की हत्या का मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की उसी बेरहमी से हत्या कर दी है. शव को भी उसी तरह फ्रिज में छिपा दिया गया. हालांंकि वह बॉडी को ठिकाने लगा पाता, इससे पहले ही किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्या के बाद कर ली दूसरी शादी
24 वर्षीय इस युवक द्वारा कथित तौर पर मोबाइल फोन केबल से अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक निक्की यादव (22) हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी वह युवक साहिल गहलोत (24) की शादी तय होने पर उसे तोड़ने का दबाव बना रही थी. इसे लेकर दोनों में बहस भी हुई थी. साहिल की शादी उसके परिवार वालों ने कहीं और तय कर दी थी.
इसे भी पढ़ें: युवक ने लिया देसी शराब पीने का चैलेंज, ओवरडोज से मौत
रेफ्रिजरेटर में शव को रखा
इस बात पर 9 फरवरी को निक्की और साहिल के बीच बहस हुई. इसके बाद युवक ने निक्की की हत्या कर दी और शव को ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया.
पश्चिम दिल्ली के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक ढाबे के रेफ्रिजरेटर में फेंक दिया. मृतका निक्की यादव लॉकडाउन खत्म होने के बाद से द्वारका के पास किराए के मकान में आरोपी साहिल गहलोत के साथ रह रही थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि निक्की यादव के परिवार ने पहले से उसकी कोई गुमशुदगी या किसी अन्य तरह की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.
युवक को किया गया गिरफ्तार
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया कि मामले में पुलिस की एक टीम ने आरोपी साहिल गहलोत को मंगलवार सुबह दिल्ली के कैर गांव चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. उनका कहना है कि “उसने 9-10 फरवरी की रात को अपनी सफेद वर्ना कार में अपने मोबाइल फोन के डेटा केबल से उसका गला घोंट दिया था. निक्की की हत्या के बाद उसने 10 फरवरी को एक और महिला से शादी कर ली.
यह भी दखें-
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.