Bharat Express

UP News: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार के उड़े परखच्चे, भाजपा नेता समेत तीन की मौत, दो घायल

Hardoi: सीओ सिटी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि कार के पेड़ से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए.

सड़क हादसे में चकनाचूर हुई कार

UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के शाहजहांपुर हरदोई स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार पांचों लोगों को पास के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहाँ रास्ते में एक और घायल ने दम तोड़ दिया.

जानकारी सामने आ रही है कि घायलों में एक का इलाज लखनऊ और एक को इलाज के लिए हरदोई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भीषण सड़क हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई शाहजहांपुर राज्यमार्ग के चौपाल सागर के पास देर रात हुआ था. जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा नेता अरुण कुमार गुप्ता के साथ कार में सवार होकर चार लोग कहीं जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर देहात कोतवाली पुलिस पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर पांचों घायलों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक यहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया था और एक घायल को भर्ती कर लिया था.

ये भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित, पूरे मानसून सत्र तक सदन से रहेंगे दूर, कार्यवाही में बाधा पैदा करने पर एक्शन

सीओ सिटी सत्येंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि लखनऊ जाते समय दो घायलों में से एक घायल ने लखनऊ के मलिहाबाद के पास दम तोड़ दिया था. वहीं दूसरे घायल को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उन्होंने आगे बताया कि हरदोई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती घायल को परिजनों द्वारा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करा लिया गया है. मीडिया से बात करते हुए सीओ सिटी ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि कार के पेड़ से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. उन्होंने बताया कि मृतकों में अरुण कुमार गुप्ता, गोलू गुप्ता एवं राज सिंह का नाम शामिल है. सीओ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मृतक अरुण कुमार गुप्ता भाजपा नेता थे. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read