देश

सट्टेबाजी के शौक ने बना दिया 20 हजार करोड़ का मालिक! जूस बेचने वाले ने ऐसे फैलाया ‘महादेव ऐप’ का जाल, फंस गए रणबीर कपूर समेत ये सितारे

Mahadev App: आजकल बाजार में सट्टेबाजी को लेकर हजारों ऐप उपलब्ध हैं. लोग इन एप्स के जरिए खूब सट्टा लगाते हैं. ऐसे ही पिछले कुछ समय से महादेव ऐप की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. इस ऐप के जरिए बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज से लेकर कई लोगों ने इस पर सत्ता लगाया. इस ऐप की खास बात यह थी कि यहां हारने वाले को भी जीतता हुआ दिखाया जाता था और फिर करोड़ों रुपये की कमाई की जाती थी. अब इस ऐप से करोड़ों रुपये का घोटाले का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, महादेव ऐप का घोटाला करीब 5000 करोड़ रुपये का है. जब जांच एजेंसियों ने इस ऐप के बारे में खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल इस ऐप के पीछ सिर्फ दो हैं, जिसने इसकी शुरुआत की कई लोगों को चुना लगाया. आपको जानकर हैरानी होगी कि महादेव ऐप का मास्टरमाइंड केवल एक जूस वाला था, जो देखते ही देखते सट्टेबाजी की दुनिया से 20 हजार करोड़ का मालिक बन गया.

रणबीर कपूर को समन जारी

बता दें कि जब से इस महादेव ऐप में बॉलीवुड का तड़का लगा है तभी से इसकी खूब चर्चा होने लगी है. इसमें अभी तक रणबीर कपूर, कपिल शर्मा समेत करीब 15-16 सेलेब्रिटीज का नाम सामने आया है जो अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर हैं. रणबीर कपूर को इस मामले में जांच ने समन भी जारी किया है. इस ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने मिलकर शुरू किया था. इन्होंने अपने सट्टेबाजी के गढ़ को धीरे-धीरे करके UAE को अपना गढ़ बना लिया.

कैसे जूस की दुकान चलाते-चलाते बना सट्टेबाजी का सौदागर

सौरभ चंद्रकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘जूस फैक्ट्री’ के नाम जूस की दुकान चलाता था. इसके साथ-साथ उसे सट्टा खेलने का भी शौक था. पहले वह ऑफलाइन सट्टा खेलता था, लेकिन कोरोना के बाद से इसकी जिन्दगी ने एक अलग ही मोड़ ले लिया. जब लॉकडाउन में ऑफलाइन सट्टा कम हुआ तो इसने ऑनलाइन सट्टा खेलने की शुरुआत की और फिर यहीं से इसने सट्टेबाजी के लिए एक ऐप बनाने का फैसला किया. इसके बाद यहां उसका साथ देने के लिए रवि उप्पल की एंट्री होती है.

यह भी पढ़ें-  शराब घोटले में ED ने कसा शिकंजा, संजय सिंह के 2 और करीबियों को भेजा समन, जानें कौन हैं ये?

ऐसे होती थी ठगी

सौरभ चंद्रकर और रवि उप्पल ने यहा से सट्टेबाजी के लिए एक ऐप बनाया जिसका नाम महादेव ऐप नाम दिया. धीरे-धीरे करके यह बाजार में तेजी से फैलने लगा. इस ऐप ‘महादेव ऐप’ के जरिए इसने सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के लोगों को ही इसका शिकार बनाया. जब जांच एजेंसी ईडी इसके बारे में पता चला तो सभी हैरान रह गए. इस गेमिंग ऐप के बैंक खाते से पिछले एक साल में कुल 5000 करोड़ रुपये की लेन-देन की गई. यही नहीं, इस मामले में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां भी छत्तीसगढ़ से ही हुई हैं.

बता दें कि इस ऑनलाइन ऐप की शुरुआत केवल 500 रुपये से होती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस जाल में फंस सके. महादेव ऐप के जरिए चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल, पोकर, कार्ड गेम, आदि लाइव गेम में सट्टा लगाया जा सकता है.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

13 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

16 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

21 mins ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

2 hours ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

2 hours ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

3 hours ago