Bharat Express

मैं रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं, नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा हूं”- कामी रीता शेरपा

कामी रीता एक वरिष्ठ गाइड के रूप में नेपाल की सबसे बड़ी अभियान एजेंसी सेवन समिट ट्रेक्स के साथ काम कर रहे हैं. पासंग दावा शेरपा द्वारा 27 चढ़ाई के अपने पिछले रिकॉर्ड की बराबरी करने के ठीक एक दिन बाद उनकी चढ़ाई का आखिरी दौर आया है

Kami Rita Sherpa

मैं रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं, नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा हूं"- कामी रीता शेरपा

माउंट एवरेस्ट की 28वीं बार चढ़ाई करने वाले एवरेस्ट मैन कामी रीता शेरपा ने दावा किया कि शिखर सम्मेलन नेपाल के पर्यटन प्रचार के लिए हैं. शेरपा ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मीडिया से कहा कि पर्वत पर चढ़ाई करने की उनकी कोशिश रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं बल्कि पर्यटन को बढ़ावा के लिए है. मैं नेपाल के पर्यटन में योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं.

कामी रीटा ने इस सीजन में दो बार एवरेस्ट की चोटी पर खड़े होकर 28वीं बार माउंट एवरेस्ट की सबसे अधिक चढ़ाई करने का अपना खिताब बरकरार रखा. अनुभवी पर्वतारोही ने 17 मई 2023 को अपनी 27वीं चढ़ाई दर्ज की थी, जबकि 28वीं चढ़ाई 23 मई 2023 को दर्ज की. कामी रीता वरिष्ठ गाइड के रूप में नेपाल की सबसे बड़ी अभियान एजेंसी सेवन समिट ट्रेक्स के साथ काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : भारत-सऊदी अरब का संयुक्त नौसेना अभ्यास सफलतापूर्वक खत्म, INS तरकश-सुभद्रा कार्यक्रम में हुईं थीं शामिल

वहीं पासंग दावा शेरपा द्वारा 27वीं चढ़ाई के अपने पिछले रिकॉर्ड की बराबरी करने के ठीक एक दिन बाद उनकी चढ़ाई का आखिरी दौर आया. पसांग दावा शेरपा 14 मई को कामी रीटा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 26वीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे. तीन दिन बाद 17 मई को कामी रीटा ने 27वीं बार पहाड़ पर चढ़कर खिताब हासिल किया था.

दरअसल नेपाल का शेरपा समुदाय मुख्य रूप से पर्वतारोहण और अभियानों पर निर्भर है उन्हें शिखर तक रस्सियों को ठीक करने के लिए नियुक्त किया गया है जो चढ़ाई के प्रति उत्साही लोगों के लिए आधिकारिक रूप से शिखर खिड़की खोलता है. ऊंचाई पर मजबूत होने के कारण, शेरपा हिमालय पर अल्पाइन-शैली के अभियानों के लिए उपयुक्त है. पर्वतारोहियों को मुख्य रूप से शिखर पथ पर ऑक्सीजन, गियर और सुरक्षा ले जाने के लिए उनकी आवश्यकता होती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read