Bharat Express

JS MoRD स्मृति शरण की अध्यक्षता में LRLM की अहम बैठक, लद्दाख क्षेत्र में आजीविका सुधार पर हुई चर्चा

एलआरएलएम को और मजबूत करने और सुविधाजनक बनाने के लिए अन्य राज्यों के साथ सरकारी भागीदारी और सहयोग पर भी बातचीत की गई.

JS MoRD स्मृति शरण

JS MoRD स्मृति शरण

Ladakh: लद्दाख ग्रामीण आजीविका मिशन (LRLM) की अहम बैठक संयुक्त सचिव ( JS) एमओआरडी स्मृति शरण की अध्यक्षता में संपंन्न हुई. इस बैठक में लद्दाख क्षेत्र में सामुदायिक विकास और आजीविका सुधार को आगे बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई. लद्दाख ग्रामीण आजीविका मिशन (LRLM) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत संचालित की जाती है. बैठक के दौरान अधिकारियों और विभाग के प्रतिनिधियों ने मिशन की प्रगति के बारे में विस्तृत बातचीत की.

बैठक में दी गई प्रेजेंटेशन

बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने 2023-24 में लद्दाख ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्यों के बारे में बताया. बैठक के दौरान, मानव संसाधन विकास (human resource development), भौगोलिक कवरेज (geographical coverage), एमओयू हस्ताक्षर (MOU signings) आदि पर प्रेजेंटेशन दी गईं. प्रेजेंटेशन के दौरान समुदाय-आधारित संगठनों (CBO), सामाजिक गतिशीलता अभियान, कार्य योजना, वित्तीय समावेशन और भोजन, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित प्रयासों को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें: RJD On Mohan Bhagwat: सरकार से जातिगत जनगणना के लिए कहें मोहन भागवत, संघ प्रमुख के बयान पर RJD का पलटवार

कृषि आजीविका को दिया जाएगा बढ़ावा

बैठक में लद्दाख में कृषि आजीविका पर जोर दिया गया. बैठक के दौरान चर्चा के प्रमुख केंद्रों में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी चुनौतियां और अवसर और संस्थागत मजबूती का महत्व रहा. बैठक में लद्दाख के गांवों में हो रहे विकास कार्य पर भी बातचीत की गई.

बता दें कि एलआरएलएम को और मजबूत करने और सुविधाजनक बनाने के लिए अन्य राज्यों के साथ सरकारी भागीदारी और सहयोग पर भी बातचीत की गई. वहीं बताया गया कि संचार और आउटरीच को बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है. कृषि आजीविका को बढ़ावा देने के लिए जारी विकास पहल पर भी विशेष बातचीत की गई. बैठक में सचिव आरडीडी, अमित शर्मा के साथ-साथ निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, यूटी लद्दाख, ताहिर हुसैन; एडीडीसी लेह, सोनम नोरबू; एनएमएमयू टीम, एनआरएलएम, एसपीएम, डीपीएम, डीएमएम लेह और अन्य सम्मानित एलआरएलएम अधिकारी शामिल हुए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read