
नई दिल्ली: भारत सरकार के ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे. नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया.
ऊर्जा सहयोग को मिलेगा नया आयाम
मनोहर लाल के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना और अन्य सहयोगी मुद्दों पर चर्चा करना है. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “पड़ोसी प्रथम” नीति के अनुरूप भारत हमेशा नेपाल के साथ सहयोग को प्रोत्साहित करता रहा है.
परियोजनाओं का निरीक्षण और समझौतों पर हस्ताक्षर
अपने दौरे के दौरान मंत्री मनोहर लाल नेपाल में भारत सरकार द्वारा संचालित ऊर्जा परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. साथ ही नेपाल-भारत के बीच संयुक्त ट्रांसमिशन लाइन समझौते पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे.
कोशी कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन
भारत सरकार द्वारा कोशी कॉरिडोर के तहत निर्मित 220 केवी क्षमता की प्रसारण लाइन का उद्घाटन भी मंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही 220 केवी के एक सब-स्टेशन का भी उद्घाटन किया जाएगा.
अरुण-3 परियोजना का करेंगे निरक्षण
मंत्री संखुवासभा में भारत सरकार के पूर्ण आर्थिक सहयोग से बन रही 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का निरीक्षण करेंगे. यह परियोजना भारत के सतलज जलविद्युत निगम द्वारा निर्माणाधीन है.काठमांडू में 400 केवी क्षमता वाली इनरवा-न्यू पूर्णिया (बिहार) ट्रांसमिशन लाइन और दोदोधरा-बरेली (उत्तर प्रदेश) ट्रांसमिशन लाइन के लिए संयुक्त उद्यम कंपनी के निर्माण पर भी समझौते किए जाएंगे.
धार्मिक स्थल के दर्शन और शिष्टाचार भेंट
नेपाल दौरे के दौरान मनोहर लाल पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार मुलाकात भी करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.