Bharat Express

यूपी के हापुड़ में कार चालक की दबंगई, टोल मांगे जाने पर कर्मी पर चढ़ाई कार, सामने आया खौफनाक Video

Hapur Car Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगे जाने पर कार चालक ने दबंगई दिखाते हुए टोलकर्मी को टक्कर मार दी.

Hapur Car Video: वीडियो ग्रैब

Hapur Car Video: वीडियो ग्रैब

Hapur Car Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगे जाने पर कार चालक ने दबंगई दिखाते हुए टोलकर्मी को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं वह कर्मी को घसीटते हुए कुछ दूर तक लेते हुए चला गया. यह घटनी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो वायरल हो रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

Hapur Car Video: दिल्ली-लखनऊ हाईवे के छिजारसी टोल प्लाजा की घटना

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उसने बताया है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास दिल्ली-लखनऊ हाईवे के छिजारसी टोल प्लाजा का है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को इस टोल प्लाजा पर गाजियाबाद से हापुड़ की ओर आ रही ब्रेजा कार के चालक ने ट्रक के पीछे लगाकर कार को निकालने का प्रयास किया. ऐसा करते देख टोलकर्मी शेखर यादव ने कार को हाथ मारकर रोकने का प्रयास किया.

बताया गया कि इस दौरान कार चालक बिना टोल दिए ही निकल गया. कार का टोलकर्मी ने पीछा भी किया लेकिन कार बहुत आगे बढ़ गई. उसके बाद टोलकर्मी टोल प्लाजा पर खड़ा रहा. उसको क्या मालूम कि वह कार चालक वापस आएगा. कुछ देर बाद आरोपी कार चालक वापस टोल प्लाजा पर आया और सड़क पर खड़े टोलकर्मी के ऊपर कार चढ़ा दिया. इतना ही नहीं आरोपी चालक टोलकर्मी को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ बोले- शिवराज सिंह चौहान चाहें तो आ सकते हैं, लेकिन एक शर्त है…

कार छोड़कर फरार हुआ आरोपी चालक

मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देकर आरोपी कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. कार की टक्कर से टोलकर्मी घायल हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य टोलकर्मियों ने आनन-फानन में जख्मी शेखर को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि जानबूझकर टोलकर्मी पर कार चढ़ाई गई. शेखर का पैर फ्रैक्चर हो गया है. सिर में भी चोट आई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest