Bharat Express

मुंबई में INDIA अलायंस की रैली आज, राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे पवार-ठाकरे समेत कई दिग्गज नेता

INDIA Alliance rally in Mumbai today: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को मुंबई में समाप्त हो गई. वहीं एकजुटता दिखाने के लिए आज इंडिया अलायंस की मुंबई में रैली होगी.

INDIA Alliance rally in Mumbai today

मुंबई में इंडिया अलायंस की रैली आज.

INDIA Alliance rally in Mumbai today: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को समाप्त हो गई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डाॅ. बीआर अंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. वहीं आज रविवार 17 मार्च को एक रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.

आज होने वाली रैली में तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत इंडिया अलायंस के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा तमाम राज्यों से गुजरते हुए शनिवार दोपहर को मुंबई पहुंची. ऐसे में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद इंडिया अलायंस की यह रैली कई मायनों में बड़ी महत्वपूर्ण होगी.

संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं राहुल गांधी

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी के साथ है. पटोले ने कहा कि राहुल गांधी ने जनता के दुख दर्द को समझते हुए देश का दौरा किया. उन्हें समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. समाज का हर वर्ग उनके साथ जुड़ना चाहता है. पटोले ने कहा कि इंडिया अलायंस के साथ ही देश के लोग राहुल गांधी को एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. वे संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘आप 2019 में अटके हैं…मैं 2047 के लिए लगा हूं….’ पीएम मोदी बोले- मैं हेडलाइन नहीं डेडलाइन पर काम करता हूं.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Date 2024: सात चरणों में होंगे चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 4 जून को मतगणना और नतीजे



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read