Bharat Express

रेलवे में रोज परोसे जाते हैं 16 लाख खाने, रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने लोकसभा में दी जानकारी

भारतीय रेलवे हर दिन 16 लाख से अधिक यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि खाने की गुणवत्ता सुधारने और सेवा सुचारू रखने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं.

Ashwini Vaishnaw

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव. (फाइल फोटो)

Prashant Rai Edited by Prashant Rai

भारतीय रेलवे हर दिन 16 लाख से अधिक यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि इस विशाल संख्या में भोजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेलवे लगातार सुधार के प्रयास कर रहा है.

रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेनों में भोजन की गुणवत्ता और सफाई बनाए रखने के लिए रेलवे ने निर्देश जारी किए हैं. अब केवल नामित बेस किचन से ही भोजन की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए ट्रेनों को सर्विस लोकेशनों से जोड़ा गया है और मार्ग के अनुसार क्लस्टर बनाए गए हैं. इन बेस किचन में उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने मौजूदा नीति के तहत इन ट्रेनों के क्लस्टर आधारित टेंडर जारी किए हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की गई और सबसे अधिक बोली लगाने वाले पात्र निविदाकारों को अनुबंध दिया गया. कुल 168 क्लस्टर के लिए 653 बोलियां प्राप्त हुईं.

कैसे बांटे गए क्लस्टर?

रेल मंत्री के अनुसार, क्लस्टर को दो भागों में बांटा गया है:

क्लस्टर A – इसमें प्रीमियम प्रीपेड ट्रेनें और पैंट्री कार वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

क्लस्टर B – इसमें पैंट्री कार वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और ट्रेन साइड वेंडिंग (TSV) वाली ट्रेनें शामिल हैं.

बेस किचन से होगी भोजन आपूर्ति

देशभर में 717 बेस किचन स्थापित किए जा चुके हैं, जहां से ट्रेनों में भोजन की आपूर्ति होगी. ये किचन आधुनिक उपकरणों से लैस हैं ताकि कच्चे माल की गुणवत्ता, पैकेजिंग और स्टॉक का उचित प्रबंधन किया जा सके.

क्लस्टर आधारित टेंडरिंग को लेकर 17 सिविल केस हाई कोर्ट में दर्ज हुए थे. इनमें से 14 मामलों में रेलवे/IRCTC के पक्ष में फैसला आया, जबकि तीन मामले अभी भी अदालत में लंबित हैं.

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे को विभिन्न हितधारकों, जनप्रतिनिधियों और कैटरिंग एसोसिएशनों से लगातार सुझाव और शिकायतें मिलती रहती हैं. रेलवे इन शिकायतों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करता है ताकि सेवाओं में सुधार हो सके.


ये भी पढ़ें- Defence News: रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया नीति के तहत ₹1.27 लाख करोड़ का रिकॉर्ड उत्पादन और निर्यात में 30 गुना वृद्धि


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read