प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (डीआईजी) पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिस आईपीएस अफसर पर युवती ने इल्जाम लगाया है वो यूपी के एनकांउटर स्पेशलिस्ट बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं की मानें तो उक्त आईपीएस अफसर के पास पुलिस के 2 विभागों (यूनिट) में DIG का चार्ज है.
महिला ने आरोप लगाया कि “आईपीएस अधिकारी कई दिनों से मेरा पीछा कर परेशान कर रहे थे, लेकिन कल जब फिर उन्होंने ऐसा किया तो मैंने विरोध किया.” बाद में हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस भी मौके पर आ गई. आरोप है कि पुलिस विभाग के बड़े अफसर होने के कारण लखनऊ पुलिस पीड़िता पर मुकदमा दर्ज नहीं कराने का दबाव बना रही है.
DIG साहब ने साध ली चुप्पी!
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये मामला सुर्खियों में आया तो डीआईजी साहब ने चुप्पी साध ली. युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि “आए दिन डीआईजी साहब मेरा पीछा करते थे, मगर आज उन्होंने मेरे साथ छेड़खानी की है.” सूत्रों के अनुसार, महिला की छेड़खानी की शिकायत को लखनऊ पुलिस ने दबाने की कोशिश की है. साथ ही युवती को शिकायत दर्ज नहीं कराने की सलाह भी दे डाली.
जमकर हुई नोकझोंक!
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं के मुताबिक, छेड़खानी की घटना के वक्त युवती के साथ मौजूद लोगों ने विरोध किया. इस दौरान अफसर और वहां मौजूद लोगों में जमकर नोकझोंक भी हुई. वहीं आरोप है कि डीआईजी साहब ने भी अपने पद का धौंस दिखाया.
अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग
वहीं, इस मामले पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अमिताभ ठाकुर ने दावा किया कि “मुझे पता है कि कौन आईपीएस युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से और अधिकारियों से अपील करके जांच की मांग करूंगा.”
UP के एक IPS अफसर पर कल सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ में युवती से छेड़खानी तथा विभाग/सरकार द्वारा मामले को दबाने के आरोप@azadadhikarsenaद्वारा जाँच और कार्यवाही की मांग@UPGovt@Uppolice@lkopolice@LkoCp@IPS_Association#IPS #AAS #azadadhikarsena pic.twitter.com/ZQ6xeZYphq
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) July 18, 2023
ये भी पढ़ें: प्यार, धर्म परिवर्तन और शादी…सीमा हैदर की तरह बांग्लादेश से आई जूली कहीं पति को न चढ़ा दे ‘सूली’!
फिलहाल, इस मामले में युवती के पति और परिजनों को ना बोलने की हिदायत दी गई है. साथ ही लखनऊ पुलिस ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.